3 Afghanis arrested in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के रतनपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने संदिग्ध हाल में तीन अफगानिस्तान के नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार देर रात तत्परता दिखाते हुए तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। ये नागरिक तेज रफ्तार कार में सवार होकर संदिग्ध परिस्थितियों में यात्रा कर रहे थे।
पुलिस को उच्च अधिकारियों से एक गाड़ी के संदिग्ध होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स लगाकर वाहन को रोकने का प्रयास किया गया। हालांकि, कार चालक ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। तुरंत कोनी पुलिस को अलर्ट किया गया, जिन्होंने पीछा कर गाड़ी को रोकने में सफलता पाई।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
शराब के नशे में मिले
गाड़ी में सवार तीनों व्यक्ति शराब के नशे में पाए गए। पूछताछ में उन्होंने खुद को अफगानिस्तान और उज़्बेकिस्तान का निवासी बताया और ड्राई फ्रूट्स के व्यापार से जुड़े होने का दावा किया। हालांकि, पुलिस उनकी गतिविधियों को संदिग्ध मानते हुए गहन जांच कर रही है। गाड़ी की तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई, लेकिन उनकी हरकतों के चलते गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड
पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया कि गाड़ी तेज गति से चल रही थी और बैरिकेड्स तोड़ते हुए जवानों पर चढ़ाने की कोशिश की गई। पुलिस की सतर्कता और कोनी पुलिस के सहयोग से इन्हें समय रहते पकड़ा गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन विदेशी नागरिकों का क्षेत्र में आने का असल उद्देश्य क्या था और उनके संपर्क कहां-कहां हैं।
ऐब के लिए App ...लाेग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
FAQ
KBC की हॉट सीट पर CG के निशांत ने जीती इतनी रकम...संघर्ष भरी है कहानी