ऐब के लिए App ...लाेग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
App for Liquor : मदिरा प्रेमी पिछले तीन दिनों से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि, अब शराब के शौकीनों को अपनी फेवरेट ब्रांड के भटकना नहीं पड़ रहा है।
App for Liquor : छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमी पिछले तीन दिनों से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि, अब शराब के शौकीनों को अपनी फेवरेट ब्रांड के भटकना नहीं पड़ रहा है। इसके साथ ही अब एक्सट्रा पैसे भी नहीं देने पड़ रहे हैं। शराब प्रेमियों को ये सारी सुविधाएं एक ऐप के जरिए मिल रही है। दरअसल, प्रदेश की साय सकरार ने 'मनपसंद' के नाम से एक ऐप लॉन्च किया है।
इस ऐप के जरिए शराब प्रेमियों को घर बैठे ही सभी जानकारी मिल रही है। ऐप में शराब के सभी ब्रांड की जानकारी दी गई है। जिससे लोग एक क्लिक पर यह जानकारी ले रहे हैं कि उनकी फेवरेट ब्रांड की शराब कहां, और कितने कीमत में मिलेगी। बता दें कि अब तक 10 हजार से अधिक लोगों ने इस ऐप को केवल 72 घंटे में ही डाउनलोड कर लिया है।
इतना ही नहीं, इस ऐप पर कई लोगों ने रिव्यू भी दिया है। लोगों का ऐप को लेकर जो रिएक्शन है, वह चौकाने वाला है। इसके साथ ही लोगों ने इस ऐप को 3. 9 स्टार भी दिया है। दरअसल, यह पहली बार हुआ है कि प्रदेश में शराब की सुविधा के लिए कोई ऐप लॉन्च किया गया हो। इस ऐप के रिव्यु पर प्रदेश के एक व्यक्ति ने लिखा है कि, शराब प्रेमियों के लिए इस ऐप की छत्तीसगढ़ में बहुत जरूरत थी। इसके साथ ही एक व्यक्ति ने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद लिखा है। वहीं इस ऐप पर लोग सुविधा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
शराब के लिए 'मनपसंद' के नाम से ऐप लॉन्च की गई है। यह ऐप छत्तीसगढ़ के साय सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है। 'मनपसंद' ऐप को शराब प्रेमी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप में क्या सुविधा मिलती है ?
'मनपसंद' ऐप के जरिए मदिरा प्रेमी अपनी मनपसंद ब्रांड की कीमत को शॉप के में जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप में हर ब्रांड की लेटेस्ट कीमत की जानकारी मिल जाती है।