रातों रात सड़क पर बन गया 30 फीट का गड्ढा... लोगों में दहशत

जगदलपुर से लगभग 32 किमी. दूर  सोनारपाल गांव में एक अजीब घटना सामने आई है। रास्ते से जा रहे लोगों की नजर अचानक सड़क पर पड़ी तो जमींन अपने आप जमींदोज हो गई थी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
30 feet deep pit formed on jagdalpur road overnight the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बस्तर संभाग के जगदलपुर से लगभग 32 किमी. दूर  सोनारपाल गांव में एक अजीब घटना सामने आई है। रास्ते से जा रहे लोगों की नजर अचानक सड़क पर पड़ी तो जमींन अपने आप जमींदोज हो गई थी। एक सुरंगनुमा 30 फीट गहरा और 15 फ़ीट गोलाकार गहरा गड्ढा बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इस गांव मे पहले भी इस प्रकार की घटना घट चुकी है। 

जहां गहरा गड्ढा हुआ, उसके बगल से गांव की ओर आने जाने वाली सड़क है। उससे लगी पूरी जमीन खाई में तब्दील हो गई। इस घटना के बाद गांव में ग्रामीणों में कौतूहल और भय का वातावरण बना हुआ है। गांव के लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि, आख़िर जमीन देर रात कैसे धंस गई।

ये खबर भी पढ़िए...देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

चारों ओर से बड़ा गड्ढा बना

इधर अपने आप बने गहरे गड्डे को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच रहे हैं। गांव में घटी इस अजीबो गरीब घटना के बाद उस क्षेत्र को पूरा घेरा बना दिया है। पुलिस सहित सम्बंधित विभाग को सूचना भी दे दी गई है। इलाके में यह भी चर्चा का विषय है कि, जिस प्रकार चारों ओर से बड़ा गड्ढा हुआ है, क्या एलियन या उनका विमान तो नहीं उतरा है। या फिर कोई पुरानी सुरंग का द्वार तो नहीं खुल गया है। या कोई ये भूगर्भीय घटना तो नहीं। 

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर बरसेंगे बादल, अलर्ट जारी

भूगर्भीय घटना को ग्रामीण एलियन्स से जोड़ रहे


बता दें कि, बस्तर के कुछ एक स्थानों में पत्थरों पर उकेरे गए कई प्राचीन चित्र भी मिलने की खबरे सामने आती रहती हैं। जिनकी तुलना एलियंस से की जाती रही है। बहरहाल इलाके में घटी इस अजीब घटना को लेकर ग्रामीण इसे देवी देवताओं से भी जोडकर देख रहे हैं। लेकिन कुछ बोलने से बच रहे हैं। अब अचानक बने 30 फीट के सुरंग को लेकर सवाल काफी उठ रहे हैं कि, आखिर यह हुआ कैसे।

ये खबर भी पढ़िए...स्टील प्लांट के अधिकारी हुए डिजिटल अरेस्ट, एक झटके में खाता खाली

FAQ

सोनारपाल गांव में अचानक क्या घटना घटी और यह कितनी गहरी थी?
सोनारपाल गांव में अचानक जमीन धंस गई और एक 30 फीट गहरा और 15 फीट गोलाकार गड्ढा बन गया। यह घटना रास्ते से जा रहे लोगों की नजर में आई।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में क्या भय और कौतूहल है?
ग्रामीण यह समझ नहीं पा रहे हैं कि रातोंरात जमीन कैसे धंस गई। कुछ ग्रामीण इसे एलियंस, पुरानी सुरंग या भूगर्भीय घटना से जोड़कर देख रहे हैं।
इस अजीब घटना के बाद गांव में किस तरह की चर्चा हो रही है?
इस घटना के बाद गांव में यह चर्चा हो रही है कि क्या एलियंस का विमान उतरा है, या फिर कोई पुरानी सुरंग का द्वार खुल गया है। कुछ ग्रामीण इसे देवी-देवताओं से भी जोड़कर देख रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...CBI ने भूपेश बघेल पर ठगी और जुआ एक्ट में की FIR , महादेव सट्टा एप केस

 

 

CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news update | cg news today | jagdalpur | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update

chhattisgarh news update Chhattisgarh news today Chhattisgarh News jagdalpur cg news today cg news update cg news in hindi cg news hindi CG News