महाशिवरात्रि पर शिव-मंदिर से लौट रहे 4 लोगों की मौत...7 की हालत गंंभीर

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
sarguja road accident four died the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में बोलेरो और कंटेनर के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगी दी। बोलेरो सवार महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है।

ये खबर भी पढ़िए...CG Breaking : बागेश्वर धाम में 251 कन्याओं का विवाह, CM साय हुए शामिल

टक्कर के बाद पलटी गाड़ी

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के प्लांट के पास बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे हुआ है। टक्कर के बाद बोलेरो पलट गई। जिससे बुरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गई। मरने वालों में रेवापुर-सखौली निवासी एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : भयानक गर्मी दे रही दस्तक... अब सताएगा तापमान

गुस्साई भीड़ ने ट्रक में लगाई आग

हादसे के बाद लोग बोलेरो के अंदर ही फंस गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीतापुर सीएचसी अस्पताल भेजा गया है। जहां इलाज चल रहा है। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हुआ है। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने ट्रक में आग लगा दी। जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया है।

ये खबर भी पढ़िए...शेयर ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा का दिया लालच...फिर खाली किया खाता

FAQ

यह हादसा कहां हुआ था?
यह हादसा छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-43 पर विशुनपुर गांव के पास हुआ था।
हादसे में कितने लोग मारे गए और कितने घायल हुए?
हादसे में 4 लोग मारे गए, जिनमें एक महिला, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल थे। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के बाद लोगों ने क्या किया था?
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगा दी थी, जिसे पुलिस कर्मियों ने बुझा लिया।

 

ये खबर भी पढ़िए...बांग्लादेशियों को इराक भेजने वालों पर दर्ज होगा मानव तस्करी का केस

Chhattisgarh News CG News Road Accident Chhattisgarh News News chhattisgarh road accident chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news today cg road accident