Human Trafficking Case : छत्तीसगढ़ बांग्लादेशियों का फर्जी दस्तावेज बनाकर इराक भेजने वालों पर मानव तस्करी का केस दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में धारा बढ़ा दी है। हालांकि अब तक फर्जी दस्तावेज बनाने वाले शेख अली को पुलिस ढूंढ नहीं पाई है। वह भेद खुलने के बाद से फरार है।
ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव... गरज-चमक के साथ कराएगा बारिश
झारखंड, पं. बंगाल और महाराष्ट्र में पुलिस ने मारा छापा
पुलिस ने उसकी तलाश में झारखंड, पं. बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की है। अब तक क्लू नहीं मिल पाया है। इसमें कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अफसरों ने बताया कि मोहम्मद इस्माइल, शेख अकबर और शेख साजन तीनों भाई हैं। तीनों मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले है।
ये खबर भी पढ़िए...जिस केमिकल से स्कूल में बच्चों ने ब्लास्ट किया,आसानी से मिल रहा ऑनलाइन
तीनों ने टिकरापारा में निवास करने का दस्तावेज तैयार किया है। आधार कार्ड और वोटर आईडी यहीं की बनवायी है। उसके आधार पर पहले पासपोर्ट फिर वीजा बनवाया। इस्माइल ने स्कूल की अंकसूची से लेकर आधार कार्ड तक गलत बनाया है। पुलिस उस छात्र तक पहुंच गई है जिसकी अंकसूची को उसने टेंमर किया था। वहीं उसके आधार कार्ड में जो पता दिया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
किसानों को फ्री में बिजली देगी साय सरकार... 19762 करोड़ का बजट पेश
CG Board Exam 2025 : 10वीं-12वीं बोर्ड के इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे बोनस अंक