4000 महिलाओं को नहीं मिला महतारी वंदन का पैसा, मंत्री ने खुद बताया

Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 11वें दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
4000 women did not get Mahtari Vandan money minister himself told the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 11वें दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। महतारी वंदन योजना का मुद्दा एक बार फिर मंगलवार को सदन में गूंजा। कांग्रेस विधायक विक्रम मंडावी ने पूछा कि कितने हितग्राहियों को महतारी वंदन योजना का एक भी किश्त नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...

3969 हितग्राही को एक भी किस्त नहीं मिली

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि प्रदेश में 3969 हितग्राही को एक भी किस्त नहीं मिली है। क्योंकि, इनका खाता आधार लिंक नहीं था। खाता सक्रिय नही था या हितग्राही की मृत्यु हो गई थी। विधायक मंडावी ने उन्हें एकमुश्त राशि देने की मांग की। इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी कमी होगी उसे पूरा कराकर राशि देंगे। प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय पूल में चावल उठाव का मुद्दा भी गूंजा।

ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा

भूपेश बघेल ने खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल से एक के बाद एक कई सवाल पूछे। मंत्री दयाल दास बघेल ने कहा कि इस साल केंद्रीय पूल में 69.72 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना है। अब तक 6.58 लाख मीट्रिक टन चावल जमा किया जा चुका है। करीब 60 लाख मीट्रिक टन चावल जमा होना शेष है। बचे धान का निराकरण शासन स्तर पर किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...

अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे

न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत

महतारी वंदन योजना Mahtari Vandana Yojana Chhattisgarh Mahtari Vandana Yojana Mahtari Vandan amount Mahtari Vandan funds of Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना Chhattisgarh Mahtari Vandan Yojana