Train Cancelled : छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 49 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिनमें मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के लिए चलने वाली 24 प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं। यह रद्दीकरण 21 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच अलग-अलग दिनों में किया गया है। इसके अलावा, 16 से 20 नवंबर तक 25 ट्रेनों को भी कैंसिल किया गया था। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, बिलासपुर मंडल के कटनी रेल लाइन के नरौजाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन जोड़ने के काम के चलते यह फैसला लिया गया है।
अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम
घंटों की देरी से बिगड़ी यात्रा की योजना
बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को घंटों ट्रेनें लेट होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख ट्रेनें जैसे शिवनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा-पोरबंदर एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस 2 से 4 घंटे की देरी से चल रही हैं। शनिवार को आजाद हिंद एक्सप्रेस 18 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि दरभंगा एक्सप्रेस 8 घंटे विलंबित रही। यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद ही देरी की जानकारी मिल रही है, जिससे उनकी यात्रा योजनाएं प्रभावित हो रही हैं।
ऐब के लिए App ...लाेग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स, पढ़कर उड़ जाएंगे होश
जनरल डिब्बों में भीड़, यात्री बेहाल
स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, खासकर जनरल डिब्बों में पैर रखने की जगह नहीं है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन पर समय पर सूचना न देने का आरोप लगाया है, जिससे उनकी असुविधा बढ़ गई है। कुछ यात्री घंटों स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं, तो कुछ ने वैकल्पिक यातायात साधनों का सहारा लिया है। रेलवे अधिकारियों ने देरी की वजह ट्रैक मेंटेनेंस और तकनीकी समस्याओं को बताया है।
KBC की हॉट सीट पर CG के निशांत ने जीती इतनी रकम...संघर्ष भरी है कहानी
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी कुछ ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि 23 से 29 नवंबर तक बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। ये ट्रेनें बरौनी-कटनी-जबलपुर-नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया के रास्ते जाएंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी ले लें।
FAQ
शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड