छत्तीसगढ़ सरकार अपनी नई नक्सलवादी आत्मसमर्पण नीति के तहत हिंसा का रास्ता छोड़कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सुरक्षा के साथ उन्हें लाखों रुपए की प्रोत्साहन राशि भी देगी। आत्मसमर्पण करने वालों को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार व्यवसाय से जोड़ा जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए....IDFC बैंक के अफसरों पर FIR दर्ज... मेन ब्रांच में किया बड़ा कांड
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलेंगे 5 लाख रुपए
नई नीति में हथियारों के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार ने लाखों रुपए की मुआवजा राशि देने का प्रावधान किया है। एलएमजी के साथ आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को 5 लाख रुपए मुआवजा के तौर मिलेगा।
ये खबर भी पढ़िए....तेज आंधी और गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बदल... ऑरेंज अलर्ट जारी
इसी तरह एके 47-त्रिची असॉल्ट रायफल पर 4 लाख, मोटार पर 2.50 लाख, एसएलआर-इंसास रायफल पर 2 लाख, एक्स 95 असाल्ट रायफल-एमपी-9 टेक्टिल पर 1.50 लाख, श्री नाट श्री रायफल पर 1 लाख, एक्स-कैलिबर पर 75 हजार, यूबीजीएल अटेचमेंट पर 40 हजार, 315/12 बोर बंदूक पर 30 हजार, ग्लॉक पिस्टल पर 30 हजार के साथ ही अन्य छोटे हथियारों जैसे कार्बाइन, रिवॉल्वर, वायरलेस, डेटोनेटर आदि पर भी मुआवजा राशि का प्रावधान है।
ये खबर भी पढ़िए....
रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र
आबकारी विभाग के बड़े अफसर EOW की रडार में, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी
CM Vishnu Deo Sai | Naxal | chhattisgarh naxal surrendered | Dantewada Naxal Surrender | CG News | cg news hindi | cg news today | cg news update