/sootr/media/media_files/2025/04/13/vC6xOiuaNUQdEnXZmhth.jpg)
रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जा सकती है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है। रेलवे ने इस पत्र में कहा है कि रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए, ताकि जमीन अधिग्रहण को लेकर परेशानी न आए।
ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी
इन क्षेत्रों से गुजर सकती है रेलवे लाइन
रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 34 गांवों से गुजरेगी। रेलवे ने इन 34 गांवों में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि जिन गांवों की जमीनें अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं, वहां बिना वैध अनुमति के भूमि लेन-देन और प्लॉटिंग की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है।
ये खबर भी पढ़ें... अब्बा हुजूर...के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को गिरफ्तार कराया
इससे न केवल परियोजना को नुकसान हो सकता है, बल्कि ग्रामीणों को भी भविष्य में कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस संबंध में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए संबंधित गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है।
ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा
FAQ
ये खबर भी पढ़ें... चुनाव जीतने के लिए बांटी प्लेटिना बाइक, बिल सोशल मीडिया पर वायरल
रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज | Raipur News | Raipur Railway News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today