रायपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी- बिक्री पर लगेगी रोक...लिखा पत्र

छत्तीसगढ़ के तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 34 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। इसमें कहा गया है कि इन गांवों में जमीन के सौदों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

author-image
Marut raj
New Update
ban on buying and selling of land in 34 villages of Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जा सकती है। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (दपूमरे) ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है। रेलवे ने इस पत्र में कहा है कि रेलवे लाइन के संभावित रूट में आने वाले गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाए, ताकि जमीन अधिग्रहण को लेकर परेशानी न आए।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

इन क्षेत्रों से गुजर सकती है रेलवे लाइन

रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन तिल्दा, आरंग और अभनपुर के 34 गांवों से गुजरेगी। रेलवे ने इन 34 गांवों में जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है। रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) की ओर से इस संबंध में पत्र जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि जिन गांवों की जमीनें अधिग्रहण की प्रक्रिया में शामिल हो सकती हैं, वहां बिना वैध अनुमति के भूमि लेन-देन और प्लॉटिंग की गतिविधियां बढ़ने की आशंका है।

ये खबर भी पढ़ें... अब्बा हुजूर...के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को गिरफ्तार कराया

 इससे न केवल परियोजना को नुकसान हो सकता है, बल्कि ग्रामीणों को भी भविष्य में कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे ने इस संबंध में जिला प्रशासन को आगाह करते हुए संबंधित गावों में जमीनों की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने के लिए कहा है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

FAQ

छत्तीसगढ़ में नई रेलवे लाइन किन क्षेत्रों से निकलेगी ‍?
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई लाइन तिल्दा, आरंग और अभनपुर क्षेत्र से गुजरेगी।
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई लाइन किस नाम से जानी जाएगी ‍?
छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई लाइन रायगढ़-नवा रायपुर रेलवे लाइन के नाम से जानी जाएगी।
रेलवे ने कितने गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक की मांग की है
रेलवे ने रायपुर कलेक्टर से 34 गांवों में जमीन की खरीदी-बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें... चुनाव जीतने के लिए बांटी प्लेटिना बाइक, बिल सोशल मीडिया पर वायरल

 

रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज | Raipur News | Raipur Railway News | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi cg news hindi CG News Raipur Railway News Raipur News छत्तीसगढ़ रेलवे न्यूज नई रेलवे लाइन रायपुर न्यूज