चुनाव जीतने के लिए बांटी प्लेटिना बाइक, बिल सोशल मीडिया पर वायरल

शिकायतकर्ता के अनुसार गांव के 8 वार्डों ने निर्वाचित पंचों को बाइक बांटी गई है। विद्याधर ने अपने शिकायत में उन सभी बाइक की बिल भी अटैच किया है।

author-image
Marut raj
New Update
Platina bikes distributed to win the election Sarangarh Bilaigarh district the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

चुनाव जीतने के लिए बाइक बांटे जाने की शिकायत सामने आई है। मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की ग्राम पंचायत मारोदरहा का है। यहां उपसरपंच चुनाव को लेकर अनोखी शिकायत हुई है। आवेदक ने आरोप लगाया कि उपसरपंच पद के लिए धनबल का उपयोग किया गया। चुनाव जीतने वाले पंचों को बाइक बांटी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

शिकायतकर्ता विद्याधर बरिहा के अनुसार गांव के 8 वार्डों ने निर्वाचित पंचों को बाइक बांटी गई है। विद्याधर ने अपने शिकायत में उन सभी बाइक की बिल भी अटैच किया है। इसमें सक्ती जिले के चंद्रपुर से बाइक की खरीदी हुई है। विद्याधर बरिहा ने एसडीएम अनिकेत साहू से शिकायत की है। इसके बाद मामला अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास पहुंचा है। शिकायतकर्ता ने चुनाव निरस्त करने की मांग की है।

चुनाव 10 मार्च को हुआ था

बरमकेला विकासखंड के मारोदरहा ग्राम पंचायत में 10 मार्च को उपसरपंच पद के लिए चुनाव हुए। इसमें दिनेश डनसेना निर्वाचित हुए हैं। ग्राम पंचायत के 15 पंचों ने उपसरपंच के लिए मतदान किया था। निर्वाचन अधिकारी ने अनावेदक दिनेश डनसेना को उपसरपंच पद पर निर्वाचित घोषित किया था।

ये खबर भी पढ़ें... अब्बा हुजूर...के मालिक ने रायपुर के राइस मिलर्स को गिरफ्तार कराया

आठ पंचों को बाइक देने का आरोप

विद्याधर बरिहा ने आरोप लगाया कि दिनेश डनसेना ने अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निर्वाचित कई पंचों को बाइक दी है। इसमे हुलसी बाई पति बलभद्र पटेल, पंच वार्ड क्र० 11, शकुंतला पटेल पति अशोक पटेल, वार्ड क्र० 12. गंधरवी चौहान पति श्यामलाल चौहान पंच वार्ड क्र० 15, तेजराम डनसेना पंच वार्ड क्र० 01. शक्राजीत साहू पंच वार्ड क्र० 02. मोंगरा साहू पति संतोष साहू पंच वार्ड क्र० 04, संजय सिदार पंच वार्ड क्र० 07. सुनीता सिदार पति उत्तम सिदार पंच वार्ड क० 08 को बाइक दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें... राजधानी में थाने के अंदर ASI की कॉलर पकड़ी, ढाबे के विवाद पर हंगामा

चंद्रपुर से खरीदी गईं बाइक

आरोप ये भी है कि सक्ती जिले के चंद्रपुर से सभी गाड़ियां खरीदी गई हैं। लालच में आकर पंचों ने वोटिंग की, जिसके बाद उपसरपंच पद पर दिनेश डनसेना जीते हैं। आवेदक ने चुनाव निरस्त कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ बाइक खरीदने का बिल की कॉपी अटैच की है। ये सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके आधार पर आवेदक द्वारा संबंधित पंचों से पूछताछ की गई तो उन्होंने मौखिक रूप से बाइक लेना स्वीकार किया है।

ये खबर भी पढ़ें... हनुमान जयंती पर फोर्स ने नक्सलियों की लगा दी लंका... नक्सली मारे गए

 

पंचायत चुनाव | छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव | छत्तीसगढ़ चुनाव | छत्तीसगढ़ चुनाव न्यूज | Chhattisgarh local body elections | local body elections 2024-25 | Panchayat and local body elections | Sarangarh Bilaigarh News 

Sarangarh Bilaigarh News Panchayat and local body elections local body elections 2024-25 Chhattisgarh local body elections छत्तीसगढ़ चुनाव न्यूज छत्तीसगढ़ चुनाव छत्तीसगढ़ स्थानीय निकाय चुनाव पंचायत चुनाव