Sukma Bijapur border Naxalite encounter : छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर के बॉर्डर पर शनिवार सुबह 7 बजे से पुलिस-नक्सली मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें से एक महिला है। उसके शव के साथ ही सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल, गोला-बारूद और कई अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं।
जानकारी के अनुसार बीजापुर में सुबह 9 बजे से ही डीआरजी फोर्स और नक्सलियों के बीच फायरिंग हो रही है। सुरक्षाबल लगातार इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसके लिए बैकअप टीम भी भेजी गई है। ऐसे में मारे गए नक्सलियों की संख्या में इजाफा हो सकता है।