/sootr/media/media_files/2025/04/24/uJBcghoPNC21M4AeQsfN.jpg)
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खात्मे के लिए सबसे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। पिछले 30 घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के 5 हजार जवानों ने 300 बड़े नक्सली नेताओं को घेर रखा है। मुठभेड़ अब तक पांच नक्सली मार गिराए गए हैं। उनके शवों को भी बरामद कर लिया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... लॉ ग्रेज्युएट और रिटायर्ड अफसरों के लिए अवसर, हाई कोर्ट ने मांगे आवेदन
नक्सलियों के मुवमेंट का इनपुट दे रहे हेलीकाप्टर
मोस्ट वांटेड नक्सली नेताओं को आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कराने और न मानने पर मार गिराने के लिए बस्तर के बहादुर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा, सीआरपीएफ, बस्तर फाइटर को उतारा गया है। उधर, महाराष्ट्र से सी 60 कमांडो और आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड्स फोर्स के जवानों ने घेर रखा है। सुरक्षा बलों की सहायता के लिए वायु सेना को भी शामिल किया गया है। वायु सेना के हेलीकाप्टर लगातार निगरानी रख रहे हैं और सुरक्षा बलों को नक्सलियों के मुवमेंट का इनपुट भी दे रहे हैं। इस ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों के मारे जा चुके हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अफसर के 2 नवजात बच्चों की जान खतरे में, एयर एंबुलेंस से ले गए हैदराबाद
खुफिया इनपुट मिलने के बाद आपरेशन
खुफिया इनपुट मिलने के बाद आपरेशन से दो दिन पहले अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए हैं। ड्रोन के जरिए पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है। साथ ही हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों के लिए खान-पान के सामान भी भेजे जा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... यहां तो गजब ही हो गया..कार्रवाई करने गई पुलिस को ही डेढ़ घंटे रखा बंधक
ऑपरेशन पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की नजर
नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन पर देशभर की सुरक्षा एजेंसियों की नजर लगी हुई है। मौके पर छत्तीसगढ, महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कैंप किए हुए हैं। सुरक्षा बलों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी है। यहां बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने के इनपुट मिलने के बाद ऑपरेशन लॉन्च किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें... देश का नया टेक्सटाइल हब बनने की तैयारी में छत्तीसगढ़
हिड़मा, दामोदर, देवा समेत 300 नक्सलियों को घेरा
छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र सीमा पर सुरक्षा बलों की संयुक्त टुकड़ी ने हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े नक्सल नेताओं समेत 300 नक्सलियों को घेर रखा है। सुरक्षा बलों के पास सूचना है कि अब नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन-पानी तक नहीं है। इस क्षेत्र में नक्सलियों की बटालियन नंबर 1,2 समेत अन्य कंपनियां सक्रिय हैं।
Tags : Security | naxalite | leaders | Security Force | Bijapur | CG News | छत्तीसगढ़ की खबर