/sootr/media/media_files/2025/10/12/love-merrige-metter-2025-10-12-16-56-36.jpg)
Photograph: (the sootr)
Kanker. छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की विष्णुपुर पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया है। इस मामले में 45 गांव के पांच सौ से अधिक लोगों ने अपने दामाद के घर पर डेरा डाल लिया है। यह युवक इन लोगों का रिश्ते में दामाद लगता है। युवक ने तीन साल पहले इनके समाज की युवती से लव मैरिज की थी। अब इस शादी का खुलासा हुआ है।
इस लव मैरिज के बाद अब युवती के परिवार वाले और समाज के लोग दामाद से जुर्माना मांग रहे हैं। इस जुर्माने में पूरे समाज के लिए मुर्गा-बकरा भात और 2 लाख नकद की मांग की गई है। युवक के परिवार वाले जुर्माने के तौर पर 30 हजार रुपए देने को तैयार हैं, लेकिन समाज के लोगों ने इसे लेने से इनकार कर दिया है।
अब ससुराल पक्ष और समाज के लोग मांग पूरी न होने तक युवक के घर पर रहने की बात कह रहे हैं। इतने लोगों को गांव में देखकर ग्राम सरपंच ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश कर रही है।
आदिवासी समाज की परंपरा
आदिवासी समाजों में कई प्रकार की परंपराएं हैं। यह मामला भी एक अनोखी परंपरा से जुड़ा है। इस परंपरा में दूसरे समाज की युवती से शादी करने पर दामाद को जुर्माना देना पड़ता है। इस जुर्माने में पूरे समाज को भोज और नकद या उपहार दिए जाते हैं। परंपरा का पालन नहीं करने पर परिवार और समाज वाले दामाद और उसके परिवार पर दबाव बनाते हैं।
लव-मैरिज की अनोखी कहानी
यह घटना 3 साल पहले 2022 की है। ग्राम पंचायत विष्णुपुर पीवी के प्रभाष विश्वास (26) ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली की अलीशा पोटामी (25) से लव मैरिज की थी। दोनों ने कोर्ट में शपथ पत्र के जरिए शादी की थी। यह शादी समाज के लोगों से छिपकर हुई थी। शादी के बाद अलीशा नर्सिंग की पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहर चली गई, लेकिन 10 दिन पहले वह अपने पति के घर वापस लौट आई। इसके बाद पूरा मामले का खुलासा हो गया।
ये भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ में मानसून की उल्टी गिनती शुरू, सर्द हवाओं की एंट्री, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
अंबानी के वनतारा में छत्तीसगढ़ की बाघिन बिजली की मौत, इलाज में देरी पर उठे सवाल
पुलिस को दिया बयान - पति के साथ रहना चाहती हूं
अलीशा के घर न लौटने पर, उसके परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महाराष्ट्र पुलिस जांच के लिए विष्णुपुर पहुंची और अलीशा का बयान दर्ज किया। अलीशा ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी इच्छा से विवाह किया है। वह अपने पति के साथ रहना चाहती है। चूंकि अलीशा बालिग थी, महाराष्ट्र पुलिस ने मामला यहीं खत्म कर दिया।
500 लोगों ने घेरा घर
जब यह मामला सामने आया तो युवती के गांव और 45 गांवों के लोग युवक के घर पहुंचे। उनका कहना था कि शादी से आपत्ति नहीं है। लेकिन दामाद को मुर्गा-बकरा भात खिलाना और 2 लाख की सामग्री देनी होगी। इस मांग को लेकर पूरे गांव में 500 लोग डेरा डाल बैठे है। इनका कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होती, वे यहीं डटे रहेंगे।
युवक के परिवार वाले बोले 30 हजार देंगे
युवती के परिवार वाले दो लाख का सामान मांग रहे हैं। युवक के परिवार ने सिर्फ 30 हजार रुपए देने की बात की थी। इसके कारण मामला सुलझ नहीं सका। युवती का परिवार 2 लाख की मांग पूरी करने का दबाव बना रहा है।
ये भी पढ़ें...
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 570 करोड़ की वसूली... कोडवर्ड में होती थी बात, ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे
मनाने में जुटी पुलिस और पंचायत
इस मामले में गांव में इतने लोगों को देखकर पूरा गांव परेशान है। इधर, युवती के समाज के प्रधान कोतुराम पोटवी और नितिन पददा ने कहा कि यह समाज की परंपरा है। इस परंपरा में दामाद को जुर्माना देना ही पड़ता है। जब तक जुर्माना नहीं मिलेगा, समाज यहीं डटा रहेगा।