छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: 570 करोड़ की वसूली... कोडवर्ड में होती थी बात, ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला: मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी ने अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से 570 करोड़ से अधिक की वसूली कराई। ED की चार्जशीट में व्हाट्सऐप चैट, कोडवर्ड्स और 36 आरोपियों के नाम शामिल हैं।

author-image
Harrison Masih
New Update
cg-coal-scam-suryakant-tiwari-570-crore-ed-chargesheet the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. छत्तीसगढ़ के कोयला घोटाले में ED (प्रवर्तन निदेशालय) की चार्जशीट ने बड़ा खुलासा किया है। इस घोटाले का मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी बताया गया है, जिसने 570 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली की। चार्जशीट के मुताबिक, इस पूरे नेटवर्क में कई अफसर, नेता और कारोबारी शामिल थे, जिन्होंने मिलकर कोयले के कारोबार में ‘लेवी’ सिस्टम चलाया।

ये खबर भी पढ़ें... CG Coal Scam में बड़ा एक्शन! पूर्व सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया की 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क

कैसे होता था वसूली का खेल

ED की चार्जशीट के मुताबिक, सूर्यकांत तिवारी ने अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से कोयला कारोबारियों पर गैरकानूनी टैक्स (लेवी) लगाया था। कोल वाशरी संचालकों से 100 रुपए प्रति टन, और कोयला ट्रांसपोर्टरों से 25 रुपए प्रति टन तक वसूले जाते थे।

इस तरह कोल कारोबारी को हर बार कोयला निकालते समय दो बार कमीशन देना पड़ता था। रायगढ़ और कोरबा में इसके लिए अलग ऑफिस खोले गए थे, जहाँ से पैसे इकट्ठे कर रायपुर भेजे जाते थे।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, संपत्ति पर ED का नहीं रहेगा कब्जा

व्हाट्सएप चैट में कोडवर्ड्स का इस्तेमाल

ED ने जांच में खुलासा किया कि वसूली और लेन-देन के लिए एक गुप्त भाषा (कोडवर्ड सिस्टम) बनाया गया था —

  • “D” = कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव
  • “RS” = अफसर रानू साहू
  • “गिट्टी” = करोड़
  • “रेती” = लाख
  • “गिरा/इन” = पैसा आ गया

ED की 1500 पन्नों की चार्जशीट में इन कोड्स के साथ कई व्हाट्सएप ग्रुप्स, चैट्स और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड्स शामिल किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh coal levy scam, सूर्यकांत तिवारी को अंबिकापुर जेल में शिफ्ट करने की तैयारी

तीन IPS अफसरों और उप सचिव पर गंभीर आरोप

चार्जशीट में बताया गया कि सूर्यकांत तिवारी, तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, और तीन IPS अफसरों- पारूल माथुर, प्रशांत अग्रवाल, और भोजराम पटेल के बीच संपर्क था। IPS पारूल माथुर पर आरोप है कि वह तिवारी के निर्देश पर कोयला ट्रांसपोर्ट वाहनों पर कार्रवाई करती थीं। वहीं, एक कॉन्स्टेबल अमित कुमार दुबे पर ED अफसरों की जासूसी करने का आरोप लगा है।

कोयला घोटाले को 3 पॉइंट्स में समझें

  1. 570 करोड़ की अवैध वसूली:
    मास्टरमाइंड सूर्यकांत तिवारी ने अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से कोयला कारोबारियों और वाशरी संचालकों से करीब 570 करोड़ की अवैध वसूली कराई।

  2. कोडवर्ड सिस्टम:
    वसूली के लिए रायगढ़ और कोरबा में अलग ऑफिस बनाए गए थे। वॉट्सऐप चैट और कोडवर्ड्स (“D”, “RS”, “गिट्टी”, “रेती”) से ट्रांजेक्शन को छुपाया जाता था।

  3. अफसर और नेताओं की मिलीभगत:
    चार्जशीट में भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया, तीन IPS अफसर और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के नाम शामिल हैं। उन्होंने विभागीय जानकारी और संचालन में मदद की।

नवनीत तिवारी संभालता था रायगढ़ का नेटवर्क

रायगढ़ में वसूली का काम नवनीत तिवारी और कोरबा का काम मोइनुद्दीन देखता था। हर महीने की वसूली की रकम रायपुर के अनुपम नगर स्थित सूर्यकांत तिवारी के घर पहुंचाई जाती थी। ED को मिले दस्तावेज़ों और डायरी में नवनीत तिवारी के नाम के आगे 17.73 करोड़ रुपए दर्ज हैं।

ये खबर भी पढ़ें... अब PWD करेगी आरोपी IAS रानू साहू की संपत्तियों की जांच... कोयला घोटाला मामले में निलंबित

कैसे हुआ खुलासा- 36 आरोपियों पर केस

इस मामले में जांच एजेंसियों ने अब तक 36 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। ED का आरोप है कि कोयला परिचालन, ऑनलाइन परमिट को ऑफलाइन करने जैसे तरीकों से यह घोटाला रचा गया। खनिज विभाग के तत्कालीन संचालक IAS समीर विश्नोई ने 15 जुलाई 2020 को एक आदेश जारी किया था, जिससे ऑनलाइन परमिट सिस्टम बंद कर ऑफलाइन कर दिया गया, और इसी से वसूली की राह खुली।

FAQ

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला क्या है?
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला एक 570 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध वसूली का मामला है, जिसमें कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से कोयला ट्रांसपोर्टरों और वाशरी संचालकों से गैरकानूनी कमीशन लिया।
कोयला घोटाले में मुख्य आरोपी कौन है?
मुख्य आरोपी सूर्यकांत तिवारी हैं, जिन्होंने अफसरों और नेताओं की मिलीभगत से लगभग 570 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की।
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में वसूली कैसे की जाती थी?
वसूली के लिए रायगढ़ और कोरबा में ऑफिस बनाए गए थे। वॉट्सऐप चैट और कोडवर्ड्स (“D”, “RS”, “गिट्टी”, “रेती”) के माध्यम से लेन-देन किया जाता था।
छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला CG Coal Scam Chhattisgarh coal levy scam ED की चार्जशीट छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला क्या है
Advertisment