/sootr/media/media_files/2025/09/23/50000-farmers-excluded-pm-kisan-nidhi-kyc-issues-the-sootr-2025-09-23-14-05-47.jpg)
रायपुर:छत्तीसगढ़ के 50 हजार से ज्यादा किसान सम्मान के पात्र नहीं है। सुनने में अजीब लगता है लेकिन अन्नदाता के साथ ऐसा ही हुआ है। पीएम मोदी एक क्लिक से देश भर के किसानों को पीएम सम्मान निधि भेजी। यह निधि छत्तीसगढ़ के किसानों को भी मिली लेकिन कई अन्नदाता छूट गए। इन किसानों को सम्मान के लिए अपात्र मान लिया गया। पिछली सम्मान निधि किस्त और सम्मान निधि की किस्त की सूची से 50 हजार से ज्यादा किसान बाहर हो गए। सरकारी अधिकारी वैरीफिकेशन की बात कर रहे हैं तो किसान अपना हक पाने के लिए भटक रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... क्या है प्रधानमंत्री किसान निधि योजना, जानें किन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सम्मान निधि से वंचित किसान :
छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi ) शुरु की। इस निधि के तहत किसानों को तीन किस्तों में साल में 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। छत्तीसगढ़ में इस सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या कम होने लगी है। प्रदेश में पिछली किस्त पाने वाले 68 हजार किसानों को इस बार की किसान सम्मान निधि नहीं मिली। यानी इतने किसानों के नाम सम्मान निधि की सूची हट गए हैं या हटा दिए गए हैं। सरकारी अधिकारी कहते हैं कि जिन किसानों का केवायसी पूरा है उनको ही पात्र माना जाएगा।
ऐसे पता चला कि किसान कम हो गए :
2 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की बीसवीं किस्त पहुंचाई। इसमें छत्तीसगढ़ के 25 लाख 47 हजार 538 किसानों के खाते में यह सम्मान निधि पहुंची। जब इसकी पड़ताल की गई पता चला कि इसमें तो कई किसानों का सम्मान खत्म हो गया है। किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में यहां के 26 लाख 15 हजार 671 किसानों को यह सम्मान निधि की किस्त पहुंची थी। यानी इस बार 68 हजार से ज्यादा किसानों का नाम इस सूची से काट दिया गया है। अब यह किसान अपनी राशि पाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल, दशहरा-दिवाली में मिलेगी 16 दिनों की छुट्टी