छत्तीसगढ़ में 64 दिन बंद रहेंगे स्कूल, दशहरा-दिवाली में मिलेगी 16 दिनों की छुट्टी

छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के तहत बच्चों को कुल 64 दिन का अवकाश मिलेगा।

author-image
VINAY VERMA
New Update
64-days-school-closure
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

सीजी न्यूज: छत्तीसगढ़ सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस बार बच्चों के लिए कुल 64 दिन का अवकाश मिलने जा रहा है। गर्मी में ही कुछ 46 दिन स्कूल बंद रहेंगे। सामान्य ठंड में भी 6 दिन स्कूल बंद रहने की घोषणा की है।

दशहरा दिवाली छुट्टी पर 16 दिन की मौज

सबसे खास बात यह है कि इस बार दशहरा का अवकास 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रहेगा। जबकि 28 सितंबर और 5 अक्टूबर को रविवार रहेगा। इस प्रकार से 8 दिन की छुट्टी रहेगी, और दीपावली का अवकास 20 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सोगा जबकि 19 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को रविवार रहेगा। इस प्रकार से दीपावली आकाश भी 8 दिन का रहेगा। बच्चों को घोषित 12 दिन से 4 दिन अतिरिक्त अवकाश मिलेगा।

ये भी पढ़ें...पूर्व गृहमंत्री की चेतावनी, कलेक्टर को नहीं हटाया तो धरने पर बैठ जाउंगा, ननकीराम कंवर ने सीएम को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों की वेतन वृद्धि को मंजूरी: जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी...

शीतकालीन अवकाश भी 8 दिन का

वहीं घोषित शीतकालीन छुट्टी 6 दिनों की होगी। लेकिन 21 और 28 दिसंबर के अवकाश को मिलाकर यह भी 8 दिन का होगा। हालांकि अधिक ठंड होने के कारण इसमें वृद्धि की जा सकती है। गर्मी की छुट्टियां सीधी 46 दिन की होंगी। यानी इस बार बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए पहले से प्लान बनाना आसान होगा। अधिक गर्मी के कारण इसमें भी बदलाव किया जाना संभव है।

ये भी पढ़ें...शारदीय नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों में भक्ति का माहौल,श्रद्धालुओं के लिए खास इंतजाम

ये भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया बनेंगे BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी, इस दिन होगा ऐलान, पूर्व CM ने दी बधाई

अन्य त्यौहारों में भी मौज

64 दिन के अलावा अभी रविवार और स्थानीय त्यौहारों के अलावा राष्ट्रीय पर्व, जयंती जोड़ने पर छुट्टियों का आंकड़ा 100 के पार चला जाएगा। शासन का यह आदेश शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त शालाओं के अलावा बी0एड0, डी0एड0 और एम0एड0 महाविद्यालयों पर लागू होगी।

सीजी न्यूज स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ दशहरा दिवाली छुट्टी
Advertisment