/sootr/media/media_files/2025/09/22/chhattisgarh-prabhtej-bhatia-bcci-joint-secretary-2025-09-22-08-48-24.jpg)
भारतीय क्रिकेट प्रशासन (Indian Cricket Administration) में छत्तीसगढ़ का कद लगातार बढ़ रहा है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया, जिन्होंने बीसीसीआई (BCCI) में पहले कोषाध्यक्ष (Treasurer) बनकर इतिहास रचा था, अब लगभग तय है कि वे ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसका औपचारिक ऐलान 28 सितंबरको नई कार्यकारिणी (Executive Committee) की घोषणा के साथ होगा।
दो बड़े पद संभालने वाले छत्तीसगढ़ से पहले शख्स
यदि यह जिम्मेदारी उन्हें मिलती है, तो भाटिया छत्तीसगढ़ से पहले व्यक्ति होंगे जिन्होंने बीसीसीआई के दो शीर्ष पद-कोषाध्यक्ष (Treasurer) और ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary) संभाले होंगे। इस पद का महत्व इसलिए भी बड़ा है क्योंकि अंडर-19 (Under-19) और महिला क्रिकेट टीम (Women’s Team) के चयन की जिम्मेदारी इसी पर निर्भर करती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट कर प्रभतेज भाटिया को बधाई दी। उन्होंने लिखा- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के युवा और प्रेरणादायक प्रतिनिधि प्रभतेज भाटिया को ज्वाइंट सेक्रेटरी के रूप में नियुक्त होने पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सभी छत्तीसगढ़वासियों को पूरा यकीन है कि आपके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट और भी नई ऊँचाइयों को हासिल करेगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नई कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ के युवा और ऊर्जावान प्रतिनिधि श्री प्रभतेज सिंह भाटिया जी को ज्वाइंट सेक्रेटरी का दायित्व मिलने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 21, 2025
हम सभी छत्तीसगढ़वासियों को विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट नई… pic.twitter.com/ptLWujJAw5
खिलाड़ियों को मिल सकता है सुनहरा अवसर
इस संभावना से प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में उत्साह है। माना जा रहा है कि भाटिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय टीम (National Team) तक का रास्ता और सहज होगा। हाल के वर्षों में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (Chhattisgarh Cricket Association) के नेतृत्व में कई उल्लेखनीय उपलब्धियां दर्ज हुई हैं। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए हुआ, जहां मध्य क्षेत्र (Central Zone) ने पहली बार खिताब अपने नाम किया।
नई कार्यकारिणी में छत्तीसगढ़ की पहचान
28 सितंबर को बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी का औपचारिक ऐलान होगा। इसमें प्रमुख नाम ये हो सकते हैं-
अध्यक्ष (President): मिथुन मन्हास (दिल्ली)
उपाध्यक्ष (Vice President): राजीव शुक्ला
सचिव (Secretary): असम के सैकिया
कोषाध्यक्ष (Treasurer): रघुराम भट
आईपीएल चेयरमैन (IPL Chairman): अरुण धूमल
बीसीसीआई ज्वाइंट सेक्रेटरी (Joint Secretary): प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगढ़)
यह सूची दर्शाती है कि छत्तीसगढ़ अब भारतीय क्रिकेट प्रशासन की मुख्य धारा में आ चुका है।
ये खबर भी पढ़िए...CG News: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना से कट गए इतनी महिलाओं के नाम, जानें क्या है पूरा मामला
प्रदेश की निगाहें 28 सितंबर पर
रायपुर, बिलासपुर और पूरे प्रदेश में यह खबर पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। अब सभी की नजरें 28 सितम्बर पर टिकी हैं, जब औपचारिक घोषणा होगी। यह पल छत्तीसगढ़ क्रिकेट के लिए गौरव और नई पहचान लेकर आ सकता है।
BCCI में काउंसलर रहे हैं भाटिया
प्रभतेज सिंह भाटिया 2019 में बीसीसीआई में काउंसलर रहे हैं। उनके कार्यकाल के दौरान छत्तीसगढ़ को दो बार अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का अवसर मिला। इसके अलावा, भाटिया पहले छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्विरोध अध्यक्ष भी चुने जा चुके हैं। काउंसलर रहते हुए भाटिया ने कहा था कि वह छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देशभर में क्रिकेट और क्रिकेटरों की प्रगति के लिए समर्पित रहेंगे।
युवा नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट को नई पहचान
1991 में रायपुर में जन्मे प्रभतेज सिंह भाटिया छत्तीसगढ़ के प्रमुख उद्योगपति और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया के बेटे हैं। क्रिकेट के प्रति जुनून और राज्य क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की उनकी प्रतिबद्धता सराहनीय है। बलदेव सिंह भी छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (CSCS) के अध्यक्ष रह चुके हैं।