78 lakhs looted from cash collection team in Janjgir-Champa, guard shot : छत्तीसगढ़ में मंगलवार को एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई। जांजगीर-चांपा के खोखरा स्थित शराब दुकान के पास दो बदमाशों ने शराब दुकानों से कैश कलेक्शन कर रही टीम से 78 लाख रुपए लूट लिए। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड के पैर में गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया।
शराब घोटाला केस में ED ने कवासी लखमा और उनके बेटे को फिर बैठाया
गाड़ी का गेट नहीं खोला तो मार दी गोली
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे जब टीम खोखरा शराब भट्टी दुकान पहुंची, तब दो युवक आए और गाड़ी को गेट खोलने को कहा। गार्ड शैलेंद्र सिंह के मना करने पर बदमाशों ने देशी कट्टे से उनके पैर में गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने वाहन से पैसों की पेटी निकाली और रुपए बैग में भरकर बाइक से फरार हो गए।
मिसेज यूनिवर्स बनी छत्तीसगढ़ की सुजैन, 121 देश की सुंदरियों को पछाड़ा
घायल गार्ड को पहले जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया। इसके बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पांच बैंकों की ब्रांच सील , एक रिकवरी एजेंट को भेजा जेल, 6 पर FIR
कैश कलेक्शन टीम में धीरज सिंह, चालक अमन सिंह और सिक्योरिटी गार्ड शैलेंद्र सिंह बैस शामिल थे। टीम ने विभिन्न शराब दुकानों से कुल 78 लाख रुपए का कलेक्शन किया था, जो स्कॉर्पियो वाहन (CG 12AZ 8733) में रखा था।
कांग्रेस का कोषाध्यक्ष फरार , ED के छापे के बाद दो साल से लापता