दुग्ध महासंघ में 8 करोड़ रुपए का फर्जीवाड़ा, ऐसे फूटा भांडा

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित में 8 करोड़ रुपये के गबन के मामले सामने आए हैं। यह फर्जीवाड़ा रायपुर, जगदलपुर, झनकपुर, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में हुआ है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
8 crore rupees fraud in milk federation
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित में 8 करोड़ रुपये के गबन के मामले सामने आए हैं। यह फर्जीवाड़ा रायपुर, जगदलपुर, झनकपुर, सारंगढ़ और बिलाईगढ़ में हुआ है। इन मामलों की शिकायत झनकपुर दुग्ध उत्पादक समिति के अध्यक्ष मनोज नायक ने की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि महासंघ के सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक एवं प्रशासन) और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने मिलकर इस गबन को अंजाम दिया है।

शराब के लिए बना App... 72 घंटे में ही हजारों लोगों ने कर लिया डाउनलोड


रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कुछ मामलों की जांच पशुपालन विभाग द्वारा गठित कमेटी ने की है। रिपोर्ट में 20 लाख रुपये का गबन प्रमाणित हुआ है। साथ ही महासंघ के डेयरी मेन गेट पार्लर में 16 लाख रुपये के गबन की शिकायत भी सही पाई गई है।

अब इन लोगों को भी देना होगा 18% GST... लागू हुआ नया नियम


ग्रेच्युटी में 27 लाख का अतिरिक्त भुगतान

शिकायत में यह भी सामने आया है कि सहायक महाप्रबंधक शैलेष मिश्रा के कार्यकाल में ग्रेच्युटी की बढ़ी हुई राशि का समय पर भुगतान न करने के कारण 18 लाख रुपये का ब्याज और 9.44 लाख रुपये कानूनी सलाह के रूप में अतिरिक्त भुगतान करना पड़ा। इस प्रकार 27.44 लाख रुपये का नुकसान हुआ ।
फर्जीवाड़े के कारण किसानों को भी दो महीने तक दूध की राशि समय पर नहीं मिल पाई। इससे उनकी आजीविका पर नकारात्मक असर पड़ा।

CG, MP और UP से गुजरने वाली 49 सुपरफास्ट एक्सप्रेस कैंसिल, देखें List


महासंघ में हो रहा भ्रष्टाचार

पंजीयक सहकारी संस्था ने राज्य दुग्ध महासंघ के प्रबंध संचालक को पत्र लिखकर फर्जीवाड़े की विस्तृत जानकारी और कार्रवाई का विवरण मांगा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि महासंघ में उच्च स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है, जिससे किसानों और महासंघ दोनों को नुकसान हो रहा है।

BJP की सदस्यता परीक्षा में 11 विधायक फेल, राजेश मूणत के सबसे कम नंबर

Chhattisgarh News CG News cg news in hindi Fraud case Chhattisgarh Fraud Case CG Fraud Case cg news update cg news today