CG Fraud Case : छत्तीसगढ़ के बालाेद जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी दिलाने के नाम पर शातिर ने 84 लाख रुपए ठग लिए। मामले में पुलिस ने आरोपी नागेश कुमार (52) और आरती (52) निवासी कुडलू रामदास नगर कासरगोड़ केरल को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा। पुलिस के अनुसार प्रार्थी रंजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी नागेश कुमार धारा एवं उसके सहयोगी आरती दोनों मिलकर लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
ये खबर भी पढ़िए...मुस्लिम दुकानदार ने नाबालिग को दिखाया प्राइवेट पार्ट, मस्जिद घेरी...
ऐसे की धोखाधड़ी
अपने बैंक खाता में अलग-अलग किस्तों में कुल 84 लाख 30 हजार रुपए जमा करवा लिया लेकिन लेट्स ट्रेवल्स फ्री का एजेंसी नहीं बनाया। पैसा वापस नहीं कर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ राजहरा थाने में धारा 420,34 के तहत अपराध दर्ज हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए...चैतन्य बघेल के ठिकानों से ED को पता चला किन बड़े नामों तक पहुंचा पैसा
आरोपियों को पकड़ने एसपी एसआर भगत, एएसपी अशोक कुमार जोशी, मोनिका ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा ने दल्लीराजहरा टीआई सुनील तिर्की के नेतृत्व में थाना राजहरा एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम बनी थी। निवास स्थान बैंगलुरू कर्नाटक, केरल में कई बार टीम दबिश दे चुकी थी लेकिन आरोपी फरार थे।
ये खबर भी पढ़िए...
अडानी लगाएंगे 66 हजार करोड़ के पावर प्लांट, जिंदल के 12000 करोड़ आएंगे
न्यायधानी के नामी हॉस्पिटल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही,छात्रा की मौत