अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी, 2 की मौत

छत्तीसगढ़ हादसे के शिकार सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
A pickup full of villagers going to Amit Shah program overturned 2 died the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलट गई। हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 30 ग्रामीण घायल हैं। इनमें 6 लोगों की हालत गंभीर है। वहीं एक महिला की अंगुलियां भी कट गईं। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।

ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा में कर सकते हैं बड़ी घोषणा

नक्सल प्रभावती इलाके के रहने वाले

जानकारी के अनुसार यह सभी ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के नक्सल प्रभावती इलाके पोटली के रहने वाले हैं। हाई स्कूल मैदान में बस्तर पंडुम का कार्यक्रम है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी ग्रामीणों को पिकअप से दंतेवाड़ा लाया जा रहा था, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए।

ये खबर भी पढ़ें... DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...


ग्रामीणों में मची चीख-पुकार

जानकारी के अनुसार पालनार के पास पिकअप बेकाबू होकर पलटी है। हादसे के बाद ग्रामीणों में चीख-पुकार मच गई। वो खून से लहूलुहान हो गए। घायलों को फौरन निजी वाहन और एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं कुछ घायलों का कुआकोंडा में इलाज चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत, ट्रस्टियों पर केस

FAQ

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिकअप पलटने से कितने लोग घायल हुए और कितने की मौत हुई ?
इस हादसे में 2 ग्रामीणों की मौत हो गई, जबकि 30 ग्रामीण घायल हुए हैं, जिनमें 6 की हालत गंभीर है।
यह हादसा कहां हुआ और किस प्रकार के कार्यक्रम के लिए ग्रामीणों को लाया जा रहा था ?
यह हादसा दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र में हुआ। ग्रामीणों को बस्तर पंडुम कार्यक्रम में भाग लेने के लिए हाई स्कूल मैदान में लाया जा रहा था, जब पिकअप पलट गई।
पिकअप पलटने के बाद घायलों को कहां इलाज के लिए भेजा गया ?
हादसे के बाद घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं कुछ घायलों का इलाज कुआकोंडा में चल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की PM को गिफ्ट की छत्तीसगढ़ की मोर नाव

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit | Amit Shah Chhattisgarh visit | Amit Shah Chhattisgarh tour | amit shah chhattisgarh news

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा अमित शाह Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit Amit Shah Chhattisgarh visit Amit Shah Chhattisgarh tour amit shah chhattisgarh news