पीएम नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की PM को गिफ्ट की छत्तीसगढ़ की मोर नाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को डोकरा पीतल की मोर नाव भेंट में दी है। यह छत्तीसगढ़ के जनजातीय कारीगरों द्वारा प्राचीन ‘लॉस्ट-वैक्स’ ढलाई तकनीक से हाथ से बनाई गई कलाकृति है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
PM Narendra Modi presented Peacock Boat to Thailand Prime Minister Payitongtarn Shinawatra the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश यात्राओं के दौरान मेजबान देश को भारत में बनी कोई न कोई ऐसी कलाकृति भेंट करते हैं, जिनका अपना विशेष महत्व होता है। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित BIMSTEC शिखर सम्मेलन भी एक ऐसा अवसर आया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाले सुंदर हस्तशिल्प भेंट किए।

ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत, ट्रस्टियों पर केस

छत्तीसगढ़ के जनजातीय कारीगरों ने प्राचीन तकनीक से बनाया

थाई प्रधानमंत्री शिनवात्रा को प्रधानमंत्री मोदी ने डोकरा पीतल की मोर नाव भेंट में दी है। यह छत्तीसगढ़ के जनजातीय कारीगरों द्वारा प्राचीन ‘लॉस्ट-वैक्स’ ढलाई तकनीक से हाथ से बनाई गई कलाकृति है।

ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा में कर सकते हैं बड़ी घोषणा

 

 मोर के आकार की इस नौका पर की गई जटिल नक्काशी और एक शांत आदिवासी नाविक मानव और प्रकृति के बीच सामंजस्य को दर्शाता है। यह डोकरा कला की मूल भावना है।

ये खबर भी पढ़ें... DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...

FAQ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को कौन सी कलाकृति भेंट दी ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा को डोकरा पीतल की मोर नाव भेंट दी, जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती है।
डोकरा कला की विशेषता क्या है और यह किस तकनीक से बनाई जाती है ?
डोकरा कला विशेष रूप से ‘लॉस्ट-वैक्स’ ढलाई तकनीक से बनाई जाती है, जिसमें छत्तीसगढ़ के जनजातीय कारीगर हाथ से कलाकृतियां बनाते हैं। इस कला में जटिल नक्काशी और शिल्प की सुंदरता होती है।
डोकरा पीतल की मोर नाव पर की गई नक्काशी का क्या प्रतीक है ?
मोर के आकार की नौका पर की गई नक्काशी एक शांत आदिवासी नाविक और प्रकृति के बीच सामंजस्य को दर्शाती है, जो डोकरा कला की मूल भावना है।

ये खबर भी पढ़ें... शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच से 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार

 

पीएम नरेंद्र मोदी | थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा | पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में | PM Narendra Modi | Thailand | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

पीएम नरेंद्र मोदी थाईलैंड थाईलैंड की पीएम शिनावात्रा पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ में PM Narendra Modi Thailand CG News cg news in hindi cg news live cg news live news cg news today