बाल संप्रेक्षण गृह में युवक ने फेंके बम, बोला-भाई को परेशान किया तो...

आरोपी आकाश विश्वकर्मा बाल संप्रेक्षण गृह में बंद रह चुका है। इस समय उसका नाबालिग दोस्त संप्रेषण गृह में सजा काट रहा है। आरोपी आकाश को जानकारी मिली कि उसके दोस्त को संप्रेक्षण गृह में परेशान किया जा रहा है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
A youth threw bombs in Raipur Child Protection Home the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में बम फेंके जाने का मामला सामने आया है। एक युवक ने बम के साथ एक धमकी भरा लेटर भी फेंका। इसमें लिखा हुआ था कि मेरे भाई को अगर अंदर परेशान किया तो संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर दूंगा।

दोस्त काट रहा है अंदर सजा

जानकारी के अनुसार आरोपी आकाश विश्वकर्मा बाल संप्रेक्षण गृह में बंद रह चुका है। इस समय उसका नाबालिग दोस्त संप्रेषण गृह के अंदर मारपीट के मामले में सजा काट रहा है। आरोपी आकाश को जानकारी मिली कि उसके दोस्त को संप्रेक्षण गृह में परेशान किया जा रहा है। उसे हर चीज के लिए रोका-टोका जा रहा है। इसके बाद उसने बम फेंकने का कदम उठाया। संप्रेक्षण गृह के CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें.... ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा... पूर्व MLA के घर पहुंचे अधिकारी

एक के बाद एक 3-4 बम फेंके

माना थाना प्रभारी भावेश गौतम के अनुसार नाबालिग से मिलने उसके परिजन अंदर गए थे, तो उसने उन्हें बताया कि अंदर उसे परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा स्टाफ भी उसके साथ रोक-टोक करता है। यह बात परिजनों से आकाश विश्वकर्मा को पता चली तो उसे गुस्सा आ गया।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ में रायपुर-दुर्ग सहित 12 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

 

इसके बाद पटाखे वाले तीन-चार बम लेकर वह गुरुवार रात 12 बजे के करीब संप्रेषण गृह के पास पहुंच गया। वह पहले बंद रह चुका है, इसलिए उसे अंदाजा था कि बम कहां पर फेंकना है। उसने एक के बाद एक लगातार तीन-चार बम अंदर फेंक दिए। बम फेंके जाने की वजह से अंदर रखा कुछ सामान जल गया।

ये खबर भी पढ़ें.... बीएड की मान्यता 2019 से रद्द है, फिर भी चल रहा कोर्स

सीसीटीवी में आया नजर

इस घटना के बाद आकाश मौके से फरार हो गया। उसने बम के साथ एक लेटर भी लिखा था जिसमें संप्रेषण गृह को जलाकर राख कर देने की बात थी। इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आकाश की पहचान की। फिलहाल माना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ये खबर भी पढ़ें.... राजधानी में BJP नेता MIC मेंबर पति ने अफसर को जमकर पीटा...5 साल की जेल

FAQ

रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह में बम फेंकने की घटना का आरोपी कौन है और उसका इस संस्था से क्या संबंध रहा है ?
बम फेंकने का आरोपी आकाश विश्वकर्मा है, जो पहले खुद बाल संप्रेक्षण गृह में बंद रह चुका है। उसे अंदाजा था कि बम कहाँ फेंकना है क्योंकि वह पहले वहाँ रह चुका है।
आकाश विश्वकर्मा ने बम फेंकने का कदम क्यों उठाया ?
आकाश विश्वकर्मा को जानकारी मिली कि उसका नाबालिग दोस्त, जो इस समय बाल संप्रेक्षण गृह में बंद है, वहां उसे परेशान किया जा रहा है और स्टाफ उसे हर चीज़ के लिए रोका-टोका करता है। इसी गुस्से में आकर उसने बम फेंकने का कदम उठाया।
बम फेंकने की घटना के दौरान क्या नुकसान हुआ और आरोपी को कैसे पकड़ा गया ?
बम फेंकने की वजह से संप्रेषण गृह के अंदर कुछ सामान जल गया। आरोपी आकाश विश्वकर्मा को घटना स्थल पर लगे CCTV फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया।


child protection home chhattisgarh | Mahasamund Child Protection Home Baronda Bazar | रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Raipur News | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज Mahasamund Child Protection Home Baronda Bazar child protection home chhattisgarh बाल संप्रेक्षण गृह