ACB - EOW ने 15 जगहों पर मारा छापा...कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर पहुंचे अधिकारी

ACB-EOW raided 6 places jagdalpur : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले केस में शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
ACB-EOW raided 6 places jagdalpur Officers reached congress leaders home the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ACB-EOW raided 6 places jagdalpur : छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले केस में शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की। 5 जिलों के करीब 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर रेड की गई है, वे सभी ठिकाने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के हैं।

वहीं दंतेवाड़ा में कांग्रेस नेता राजकुमार तामो के घर ACB-EOW ने दबिश दी है। राजकुमार तामो को कवासी लखमा का करीबी माना जाता है। वहीं, सुकमा जिले में 4 स्थानों पर छापेमारी हुई है। इसमें जिला मुख्यालय के 3 और तोंगपाल के 1 स्थान पर कार्रवाई जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में अब नहीं रह सकेंगे घुसपैठिए... हर जिले में बनेगा घुसपैठियों का होल्डिंग सेंटर


अंबिकापुर में कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म के खिलाफ रेड

इनमें हार्डवेयर और पेट्रोल पंप कारोबारी भी शामिल हैं। ये सभी व्यक्ति भी कवासी लखमा के नजदीकी बताए जा रहे हैं। वहीं अंबिकापुर में भी कार्रवाई की गई है। यहां ACB-EOW की टीम ने कपड़ा व्यवसाय से जुड़ी फर्म धजाराम-विनोद कुमार के संचालकों के ठिकानों पर छापा मारा है।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ का पहला ट्राइबल म्यूजियम, AI टेक्निक से खिंचवा सकेंगे फोटो

इस फर्म का नाम पहले भी चर्चित डीएमएफ (DMF) घोटाले में आ चुका है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है। पहले भी ईडी (ED) और आयकर विभाग (IT) इन व्यापारियों पर कार्रवाई कर चुके हैं। फर्म के संचालक मुकेश अग्रवाल और विनोद अग्रवाल हैं, जिनके घरों पर शनिवार सुबह छापेमारी शुरू हुई।


घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं

छापेमारी के दौरान दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी कई अहम जानकारियां जुटाई जा रही हैं। फिलहाल ACB-EOW की टीमें जांच में जुटी हैं। पूरे नेटवर्क को खंगालने का काम चल रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...ICAI स्टूडेंट्स को कराएगा सिविल सर्विस की तैयारी, बैठक के बाद बड़ी घोषणा

FAQ

छत्तीसगढ़ में ACB-EOW की टीमों ने किन-किन जिलों में छापेमारी की है?
ACB-EOW की टीमों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर जिलों में एक साथ छापेमारी की है।
कवासी लखमा से जुड़े किन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया?
कवासी लखमा से जुड़े जिन लोगों के ठिकानों पर छापा मारा गया उनमें कांग्रेस नेता राजकुमार तामो (दंतेवाड़ा में), कपड़ा व्यापारी मुकेश अग्रवाल और विनोद अग्रवाल (अंबिकापुर में), और अन्य हार्डवेयर तथा पेट्रोल पंप कारोबारी शामिल हैं।
ACB-EOW की छापेमारी के दौरान क्या महत्वपूर्ण जानकारियाँ सामने आई हैं?
छापेमारी के दौरान दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ जुटाई गई हैं। माना जा रहा है कि इस घोटाले में और भी बड़े नाम सामने आ सकते हैं, और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...Weather Update : एक्टिव हुआ सिस्टम... अगले 48 घंटे तक होगी खतरनाक बारिश

 

ACB raid | ACB Raid In CG | EOW raid action | jagdalpur news in hindi | jagdalpur News | CG News | cg news update | cg news today | CONGRESS

CONGRESS कांग्रेस CG News jagdalpur News ACB raid EOW raid EOW raided EOW raid action jagdalpur news in hindi ACB Raid In CG cg news update cg news today