श्री सीमेंट फैक्ट्री में हादसा, मध्य प्रदेश से आए कर्मचारी की मौत

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार स्थित श्री सीमेंट फैक्ट्री में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई है। बाद में उसका शव फैक्ट्री के सेलों में पाया गया। मृतक कर्मचारी मध्यप्रदेश से था । इस घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Accident in Shri Cement factory, employee from MP dies the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार में श्री सीमेंट फैक्ट्री में हादसे की खबर आ रही है। यहां पर एक कर्मचारी का शव बरामद किया गया है। मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था। उसका शव सेलों में बरामद हुआ है। प्लांट में शव मिलने से हडकंप मच गया।

CGPSC 2024 : नए साल में 246 पदों के लिए होगी परीक्षा, देखें नोटिफिकेशन

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में बैलेट पेपर से होगा नगर निकाय-पंचायत चुनाव

बीती रात अचानक हो गया था गायब

 जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार के खपराडीह में श्री सीमेंट फैक्ट्री का प्लांट है। इसमें मध्य प्रदेश के चचाई थाना क्षेत्र के चंदवार गांव का रहने वाला अशोक सिंह ( 33 ) पिता गुलाब सिंह काम करता था। मंगलवार की रात वह अचानक गायब हो गया था। उसके साथियों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह सेलो में शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि शव अशोक का है। मजदूर संघ अशोक की मौत पर 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

धान काटते समय अचानक निकल आया नर कंकाल

बलौदा बाजार में धान के खेत में नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है। घटना गिरौदपुरी चौकी क्षेत्र में आने वाले मटिया गांव की है। जानकारी के अनुसार एक किसान धान की कटाई कराने के लिए अपने खेत पहुंचा था, जहां उसे नर कंकाल दिखाई दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

सरकारी बैंक मैनेजर ने कस्टमर के नाम निकाल लिया लाखों को लोन, गिरफ्तार

टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला

cg news in hindi chhattisgarh news update Shree Cement Plant Chattisgarh अल्ट्राटेक श्री सीमेंट केस cg news update छत्तीसगढ़ Chhattisgarh news today CG News बलौदा बाजार cg news today बलौदा बाजार क्राइम Chhattisgarh Chhattisgarh News