छत्तीसगढ़ में जल्द ही नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव की घोषणा होने वाली है। इसके लिए दिसंबर-जनवरी महीने में पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस बार निकाय और पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से किया जाएगा। इसके लिए कुछ जिलों में टेंडर जारी किए गए हैं।
माना जा रहा है कि दिसंबर में चुनावों की आधिकारिक घोषणा की जाएगी और जैसे ही घोषणा होगी, प्रदेश में आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही निकाय एवं पंचायत चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची 11 दिसंबर को जारी होगी। चुनाव एक साथ कराने की योजना अगले साल जनवरी या फरवरी में विधानसभा बजट सत्र से पहले की जा रही है।
सरकारी बैंक मैनेजर ने कस्टमर के नाम निकाल लिया लाखों को लोन, गिरफ्तार
टुटेजा,ढेबर और त्रिपाठी ने रायपुर से कर दिया झारखंड का शराब घोटाला
अलग-अलग तारीखों पर होगा चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तारीखें थोड़ी अलग-अलग हो सकती है। क्योंकि, एक ही दिन दिन चुनाव कराना संभव नहीं है। आगामी फरवरी में विधानसभा बजट सत्र से पहले दोनों चुनाव कराने की योजना है। संभावना है कि जनवरी महीने में निगम एवं पंचायत चुनाव कराया जाएगा।
SBI ब्रांच स्टाफ ने महिला का अकाउंट कर दिया खाली , 420 का केस दर्ज
KBC की तरह किसानों के साथ फास्टेस्ट फिंगर्स खेल रही सरकार
FAQ