/sootr/media/media_files/2025/02/17/u1Sw4fahSAvPDbCXy14r.jpg)
छत्तीसगढ़ में जल्द ही विदेशी मेहमान आने वाले हैं। दरअसल, अफ्रीकी जेब्रा और मीरकैट काे जंगल सफारी के जू में लाया जा रहा है। बता दें कि करीब 2 साल से सफारी की शोभा बढ़ाने के लिए जेब्रा लाने की कवायद चल रही थी।
ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान
सफारी में पहली बार विदेशी जानवर
नया रायपुर में अब विदेशी जानवर भी शिफ्ट होंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि नया रायपुर स्थित जंगल सफारी के जू में इसी महीने जेब्रा और मीरकैट जैसे आर्कषक अफ्रीकी वन्य प्राणियों का जोड़ा पहुंच रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...प्रयागराज में छत्तीसगढ़ के 10 लाेगों की मौत... 1-1 लाख मुआवजे का ऐलान
गुजरात से रायपुर लाया जाएगा
गुजरात के जामनगर का प्राइवेट जू प्रबंधन दो भालुओं के बदले जेब्रा और मीरकैट का जोड़ा देने को तैयार हो गया है। 23 फरवरी को टीम यहां से रवाना होगी। तीन-चार दिन के भीतर यानी इसी महीने उन्हें नवा रायपुर लाया जाएगा। उन्हें 21 दिन क्वारेंटाइन रखने के बाद छोड़ा जाएगा, जहां पर्यटक उन्हें देख सकेंगे।
ये खबर भी पढ़िए...पादरी बना रहा था हिंदू से ईसाई... पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दी मंजूरी
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दोनों वन्य प्राणियों के ट्रांसपोर्टेशन की मंजूरी दे दी है। उसके बाद जंगल सफारी प्रबंधन ने उन्हें लाने के लिए डाक्टरों और वन्य प्राणी विशेषज्ञों की टीम बना दी है। विशेष रेस्क्यू वाहन में सफारी से भालू के जोड़े को गुजरात जामनगर ले जाया जाएगा। वहां से एक जोड़ा जेब्रा और एक जोड़ा मीरकैट लाया जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए...लड़के ने गौमांस की बिरयानी बनाई... बेचने का भी कर रहा था काम