जल्दी करें अप्लाई, इस तारीख तक ही भरे जाएंगे अग्निवीर योजना के फॉर्म

रायपुर। युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर मौका है। वायुसेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने जा रही है। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
air-force-agniveer-bharti-2025-raipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर। युवाओं के लिए रोजगार का बेहतर मौका है। वायुसेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती होने जा रही है। इसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।  जिला रोजगार अधिकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना भर्ती के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष वायु सैनिक के पदों पर भर्ती  के लिए अपने आवेदन 31 जलाई 2025 तक वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ में जाकर पंजीयन करा सकते हैं। 

पढ़ें: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए सत्र 2025-26 की काउंसलिंग शुरू,शेड्यूल जारी

ऑनलाइन माध्यम से होगी परीक्षा

भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 को होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। । उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त केंद्रीय और राज्य की शिक्षा संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 फीसदी अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना चाहिए। दूसरे सब्जेक्ट के उम्मीदवार इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित पास होने चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए।

पढ़ें:  अधर में लटकी करोड़ों की लागत से बन रही पुल और सड़क, शिकायत करने पर बोला ठेकेदार- 'मैं मंत्री जी का आदमी हूं'

ये शारीरिक योग्यता जरूरी

उम्मीदवार की हाइट (पुरूष) के लिए 152 सेंटीमीटर और महिला के लिए 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए । पुरुष आवेदकों का सीना 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर साथ ही  महिला आवेदक के लिए समानुपात में होना चाहिए। वजन इसके साथ ही आवेदक का वजन, ऊंचाई आयु के समानुपात में होनी चाहिए। आदेवक की सुनने और देखने की क्षमता सामान्य होनी चाहिए

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में Pre D.El.Ed परीक्षा 2025 रिजल्ट घोषित,ऐसे देखें अपना परिणाम

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार को चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इसके बाद फिजिकल  औक मेडिकल टेस्ट पास करना होगा। सभी टेस्ट पास करने वाले उम्मीदवार का चास साल के लिए बतौर अग्निवीर चयन किया जाएगा। उसे अग्निवीर वायु भर्ती के नियम के मुताबिक वेतन और दूसरे भत्ते मिलेंगे।

पढ़ें: खुशखबरी: इन स्टेशनों के बीच फिर से पटरी पर दौड़ेगी लोकल, अप डाउनर्स और स्टूडेंट्स को होगा फायदा

अधिक जानकारी के लिए वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ या दूरभाष क्र. +91-7552861955 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दूरभाष क्र. 07749-299509 से प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़, अग्निवीर एयरफोर्स में नौकरी, अग्निवीर भर्ती , अग्निवीर भर्ती, अग्निवीर भर्ती परीक्षा, अग्निवीर भर्ती रैली, एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती, सीजी न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, Chhattisgarh, Raipur, job, Agniveer, registration, Agniveer recruitment exam, Agniveer recruitment rally, Air Force, agniveer air force, air force agniveer exam, CG News, Chhattisgarh News

Chhattisgarh News CG News air force agniveer exam agniveer air force Air Force Agniveer recruitment rally Agniveer recruitment exam registration Agniveer job Raipur Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज सीजी न्यूज भारतीय वायुसेना एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती अग्निवीर भर्ती रैली अग्निवीर भर्ती परीक्षा अग्निवीर भर्ती अग्निवीर भर्ती रजिस्ट्रेशन अग्निवीर एयरफोर्स में नौकरी अग्निवीर रायपुर छत्तीसगढ़