दिनदहाड़े चाकू मारकर गर्लफ्रेंड की हत्या,पेट्रोल पंप पर कर रही थी काम,पकड़े जाने पर युवक ने किया बड़ा खुलासा

अंबिकापुर में दिनदहाड़े हुई खौफनाक वारदात ने सभी को हिला दिया। बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल पंप पर गर्लफ्रेंड पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। आखिरकार क्या हुआ उस पेट्रोल पंप पर? जाने पूरा मामला...

author-image
Harrison Masih
New Update
ambikapur-boyfriend-kills-girlfriend-petrol-pump the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ambikapur. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुरुवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां 27 वर्षीय युवती भारती टोप्पो की उसके बॉयफ्रेंड जोगेंद्र पैकरा (28) ने पेट्रोल पंप पर चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी। ब्रेकअप से नाराज युवक एयर पिस्टल और चाकू लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा और युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया (Ambikapur Murder Case)। हमले का वीडियो भी सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है।

ये खबर भी पढ़ें... इंजीनियर की आत्महत्या से मचा हड़कंप, दो टुकड़ों में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा–प्यार में धोखा खाया

कैसे हुआ हमला?

पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक जोगेंद्र पैकरा बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा, जहां भारती टोप्पो काम करती थी। उसने बाइक रोकते ही चाकू और एयर पिस्टल निकाली और युवती पर हमला करने की तैयारी की। भारती ने उसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जोगेंद्र अचानक उसके पास पहुंचा और पेट में चाकू से हमला कर दिया। बचने के प्रयास में युवती सड़क की ओर भागी, लेकिन आरोपी ने उसका पीछा किया और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ के बिरनपुर केस में CBI ने पेश की चार्जशीट,जानिए कैसे बच्चों की लड़ाई बदली ट्रिपल मर्डर में

लोगों ने आरोपी को पकड़ा

वारदात को देखकर पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास के लोग आरोपी को पकड़ने दौड़े। घबराए युवक ने चाकू फेंक दिया और गली में भागने लगा। इस दौरान स्थानीय निवासी अरुण सिंह और होटल संचालक आइएकल सिंह ने उसकी घेराबंदी की। आरोपी ने एयर पिस्टल से लोगों को डराने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने मिलकर उसे काबू में कर लिया और पुलिस को सौंप दिया।

इलाज के दौरान मौत

हमले में गंभीर रूप से घायल भारती को तुरंत मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक, चाकू और एयर पिस्टल जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

5 महीने से कर रही थी काम

जानकारी के अनुसार, भारती टोप्पो रिंगरोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप में पिछले पांच महीनों से कार्यरत थी। आरोपी जोगेंद्र पैकरा बलरामपुर जिले के कुसमी का रहने वाला है। दोनों पहले रिश्ते में थे, लेकिन हाल ही में भारती ने उससे ब्रेकअप कर लिया था। इसी नाराजगी और ईर्ष्या में जोगेंद्र ने इस हिंसक कदम को अंजाम दिया।

अंबिकापुर गर्लफ्रेंड की हत्या: ऐसे समझें मामला

  1. पेट्रोल पंप पर मर्डर – अंबिकापुर के रिंगरोड चोपड़ापारा स्थित पेट्रोल पंप में गुरुवार सुबह 11:40 बजे मर्डर।

  2. पीड़िता और आरोपी – 27 वर्षीय भारती टोप्पो की हत्या उसके 28 वर्षीय बॉयफ्रेंड जोगेंद्र पैकरा ने की।

  3. हमले का तरीका – आरोपी ने एयर पिस्टल और चाकू लेकर युवती पर हमला किया; उसे दौड़ाकर पेट में वार किया।

  4. पुलिस कार्रवाई – घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार किया गया; बाइक, चाकू और एयर पिस्टल जब्त की गई।

  5. नतीजा – गंभीर रूप से घायल भारती को मिशन हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़ें... पहले नौकरी के नाम पर ठगा, फिर 1 लाख की सुपारी देकर करवाई युवती की हत्या, गंगोत्री हत्याकांड का सच...

पुलिस की कार्रवाई

गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। ASI नवल किशोर दुबे ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और हत्या के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह घटना न सिर्फ इलाके को हिला गई है बल्कि एक बार फिर रिश्तों में हिंसक मानसिकता और असहिष्णुता की बड़ी तस्वीर सामने लाई है।

श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप Ambikapur Murder Case पेट्रोल पंप पर मर्डर ambikapur अंबिकापुर गर्लफ्रेंड की हत्या गर्लफ्रेंड की हत्या
Advertisment