इंजीनियर की आत्महत्या से मचा हड़कंप, दो टुकड़ों में मिली लाश, सुसाइड नोट में लिखा–प्यार में धोखा खाया

बिलासपुर में 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने उसलापुर रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पास से मिला सुसाइड नोट बताता है कि उसने "प्यार में धोखा" खाया था। घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है।

author-image
Harrison Masih
New Update
bilaspur-engineer-suicide-railway-track-love-betrayal the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Bilaspur. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया। उसलापुर रेलवे ट्रैक पर 29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली (Bilaspur engineer suicide Case)। घटना इतनी भयावह थी कि शव दो हिस्सों में बंटा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और परिजनों को सूचना दी। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस नेता के भतीजे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,एमपी में कर रहा था NEET की तैयारी

सुसाइड नोट ने खोला राज

गौरव के पास से मिला सुसाइड नोट इस दर्दनाक घटना की असली वजह सामने लाता है। उसमें उसने साफ लिखा था – “मैंने प्यार में धोखा खाया है।” गौरव ने बताया कि कुछ साल पहले वह नौकरी के सिलसिले में नोएडा गया था, जहां उसकी मुलाकात दिल्ली की एक युवती से मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता गहराया, लेकिन अचानक युवती ने उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर केस दर्ज करा दिया, जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई और वह मानसिक तनाव में रहने लगा।

ये खबर भी पढ़ें... पापा-मम्मी मुझे माफ कर दो... सुसाइड नोट लिखकर अमेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा ने की आत्महत्या

जेल से लौटकर था डिप्रेशन में

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद गौरव को जेल जाना पड़ा था और करीब 15 दिन पहले ही वह जमानत पर छूटकर लौटा था। घर लौटने के बाद से वह पूरी तरह बदल चुका था। पहले जैसा हंसमुख और मिलनसार युवक अब चुपचाप और अकेला रहने लगा था। पड़ोसियों का कहना है कि वह हमेशा उदास दिखाई देता था और किसी से बातचीत भी नहीं करता था, जिससे साफ झलकता था कि वह गहरे मानसिक तनाव में जी रहा था।

परिजनों और करीबियों का दुख

करीबी संदीप गुप्ता ने बताया कि गौरव बचपन से ही होनहार और खुशमिजाज था, लेकिन हाल की घटनाओं ने उसे अंदर से पूरी तरह तोड़ दिया। वहीं, पड़ोसी सरदारजी टिप्सी मक्कड़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से वह किसी से बातचीत तक नहीं करता था और मानसिक रूप से बेहद परेशान दिखाई देता था, जिससे उसके गहरे तनाव का अंदाजा लगाया जा सकता था।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के लॉज में प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या,प्रेग्नेंट है नाबालिग गर्लफ्रेंड,जानें पूरा मामला...

बिलासपुर इंजीनियर आत्महत्या केस में चौंकाने वाले खुलासे

1. इंजीनियर ने किया सुसाइड
29 वर्षीय इंजीनियर गौरव सवन्नी ने बिलासपुर के उसलापुर रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली, शव दो हिस्सों में मिला।

2. सुसाइड नोट से खुला राज
गौरव के पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा था – “मैंने प्यार में धोखा खाया है”, जिसने आत्महत्या की असली वजह उजागर कर दी।

3. ऑनलाइन रिश्ता बना आफत
कुछ साल पहले नोएडा में नौकरी के दौरान गौरव की मुलाकात मैट्रिमोनियल साइट से दिल्ली की युवती से हुई थी, दोनों करीब आए लेकिन बाद में युवती ने दुष्कर्म का केस दर्ज कराया।

4. जेल से लौटने के बाद गहरे अवसाद में
रेप केस में जेल जाने के बाद गौरव हाल ही में जमानत पर बाहर आया था, लेकिन घर लौटने के बाद वह अवसादग्रस्त और अकेला रहने लगा।

5. इलाके में सनसनी और दुख
घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। दोस्तों और पड़ोसियों ने गौरव को होनहार और मिलनसार बताया, लेकिन हाल की घटनाओं ने उसकी जिंदगी तोड़ दी।

ये खबर भी पढ़ें... पहले नौकरी के नाम पर ठगा, फिर 1 लाख की सुपारी देकर करवाई युवती की हत्या, गंगोत्री हत्याकांड का सच...

पुलिस की जांच जारी

थाना प्रभारी सुम्मत साहू ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को सौंप दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि सुसाइड नोट को जब्त कर लिया गया है और आत्महत्या की वजहों पर विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। लोग चर्चा कर रहे हैं कि कैसे एक ऑनलाइन रिश्ता और झूठे आरोपों का बोझ एक युवा इंजीनियर की जिंदगी छीन ले गया।

इंजीनियर ने किया सुसाइड गौरव सवन्नी बिलासपुर इंजीनियर आत्महत्या Bilaspur engineer suicide Case Bilaspur
Advertisment