ताे यहां रुक सकते हैं शाह...आतंक के घेरे में रुकने वाले पहले गृहमंत्री

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी (14 दिसंबर, रविवार) को छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह कल से 2 दिन के बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के साथ कैंप में ही रात गुजारेंगे।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
amit Shah can stay here first Home Minister stay in terror zone
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यानी (14 दिसंबर, रविवार) को छत्तीसगढ़ आएंगे। शाह कल से 2 दिन के बस्तर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शाह बस्तर में सुरक्षाबलों के साथ कैंप में ही रात गुजारेंगे। शाह कहां और किस कैंप में रुकेंगे इसे लेकर अटकलें चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमित शाह सबसे बड़े आतंकी हिड़मा के इलाके पूवर्ती या फिर अबूझमाड़ में रुक सकते हैं।  


15 दिसंबर को वे जगदलपुर में बस्तर ओलिंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। सरेंडर नक्सलियों से मिलेंगे। नक्सलियों का खात्मा करने वाले जवानों से भी मुलाकात करेंगे। 15 दिसंबर की रात वे बस्तर में ही गुजारेंगे। दावा है कि वे अति नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों के कैंप में रात गुजार सकते हैं। ये कैंप सुकमा, बीजापुर या नारायणपुर जिले के हो सकते हैं। यहां के कुछ ग्रामीणों से भी शाह मिल सकते हैं। हालांकि आधिकारिक प्लान सार्वजनिक नहीं किया गया है।

चर्च तोड़कर हिंदू बनाएंगे मंदिर, मिशनरियों ने 66000 लोगों को बनाया ईसाई

हिड़मा का गांव है पूवर्ती

बस्तर में जब भी नक्सल का जिक्र होता है तो नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा का नाम भी आता है। पुलिस की वांटेड लिस्ट में भी सबसे पहले हिड़मा का ही नाम है। हिड़मा सुकमा जिले के अति संवेदनशील पूवर्ती गांव का रहने वाला है। वर्तमान में ये नक्सलियों के सेंट्रल कमेटी का मेंबर है। इस पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा का इनाम घोषित है।

कुछ महीने पहले ही हिड़मा के गांव पूवर्ती में उसके घर के नजदीक ही सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है। पूवर्ती, टेकलगुडेम समेत आस-पास के इलाके को जवानों ने कैप्चर कर लिया है। हर दिन यहां सैकड़ों जवान सर्च ऑपरेशन पर निकलते हैं। ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिड़मा के गांव जाकर उसके इलाके के लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।

30 करोड़ की जमीन का सौदा 3 करोड़ में... ऐसे हुआ खुलासा

अबूझमाड़ भी जा सकते हैं शाह

अमित शाह नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ भी जा सकते हैं। अबूझमाड़ के गांव में इसलिए क्योंकि इस इलाके को नक्सलियों की राजधानी के नाम से जाना जाता है। यहां कई बड़े कैडर्स के नक्सली हैं। बड़ी बात है कि अबूझमाड़ के इलाके में ही आर्मी का बेस कैंप भी स्थापित किया जाना है।

इस लिहाज से इलाके को करीब से देखने और इंडियन आर्मी के बेस कैंप खोलने को लेकर वे इस इलाके में भी जा सकते हैं। माड़ की जमीनी स्थिति, इलाके के लोगों से मुलाकात कर उनसे चर्चा कर सकते हैं।

रिलायंस स्मार्ट बाजार पर जुर्माना,खरीदारी करते समय आप भी ये जरूर देखें

FAQ

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा किस उद्देश्य से है?
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर दौरे पर सुरक्षाबलों से मुलाकात करेंगे, सरेंडर नक्सलियों से बातचीत करेंगे, और नक्सलियों के खात्मे में भूमिका निभाने वाले जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। इसके अलावा, वे बस्तर ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल होंगे और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेंगे।
अमित शाह के दौरे के दौरान किन क्षेत्रों में रुकने की संभावना है?
अमित शाह के सुकमा जिले के पूवर्ती, बीजापुर, या नारायणपुर जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों के कैंप में रुकने की संभावना है। पूवर्ती, जो कुख्यात नक्सली हिड़मा का गांव है, या नारायणपुर का अबूझमाड़, जो नक्सलियों की राजधानी के रूप में जाना जाता है, उनकी यात्रा का संभावित हिस्सा हो सकते हैं।
हिड़मा का पूवर्ती गांव नक्सल समस्या के संदर्भ में क्यों महत्वपूर्ण है?
पूवर्ती गांव नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा का गांव है, जो नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य है और जिस पर 1 करोड़ रुपए से अधिक का इनाम घोषित है। यह गांव अति संवेदनशील क्षेत्र है और यहां सुरक्षाबलों ने हाल ही में कैंप स्थापित किया है। हिड़मा का नाम नक्सल गतिविधियों और हिंसक घटनाओं में प्रमुखता से जुड़ा है।

IAS ने पत्नी के जिंदा रहते दूसरी शादी और बच्चे किए, 5 सीनियर अफसर फंसे

Home Minister Amit Shah amit shah amit shah chhattisgarh news Amit Shah Chhattisgarh visit Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit Home Minister Home Minister Amit Shah on Naxal attack Union Home Minister Amit Shah Amit Shah Chhattisgarh tour