छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने खोला आधुनिक न्याय और तकनीक का द्वार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय के अस्थायी परिसर और आई-हब रायपुर का वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
mAmit Shah opened the door to modern justice and technology in Chhattisgarh the sootrarut raj - 2025-06-22T185106.272
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) के अस्थायी परिसर और आई-हब रायपुर का वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह कदम आपराधिक न्याय प्रणाली को आधुनिक और वैज्ञानिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम है। शाह ने बताया कि एनएफएसयू का अस्थायी परिसर शुरू होने के साथ-साथ नवा रायपुर में स्थायी परिसर का भूमि पूजन और केंद्रीय फॉरेंसिक साइंस लैब की शुरुआत भी हुई है। ये संस्थान 268 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे हैं। अगले सत्र (2025-26) से अस्थायी परिसर में फॉरेंसिक साइंस, साइबर सिक्योरिटी, मनोविज्ञान और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे कोर्स शुरू होंगे, जिनमें करीब 180 छात्र पढ़ाई शुरू करेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय और प्रयोगशाला के लिए भूमिपूजन, अमित शाह ने किया भूमिपूजन

जांच तकनीकों का होगा बड़ा फायदा

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि इन संस्थानों से छत्तीसगढ़ और मध्य भारत को आधुनिक जांच तकनीकों का बड़ा फायदा होगा। अब डीएनए फिंगरप्रिंटिंग, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल फॉरेंसिक जैसी सुविधाएं नवा रायपुर में ही उपलब्ध होंगी, जिससे जांच तेज और सटीक होगी। पहले इसके लिए दिल्ली या अन्य बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था। यह कदम छत्तीसगढ़ को न केवल कानून व्यवस्था बल्कि स्टार्टअप और तकनीकी विकास में भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह के दौरे से पहले नक्सलियों की कायराना करतूत, दो लोगों को उतारा मौत के घाट

आई-हब रायपुर

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने आई-हब को छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए गेम-चेंजर बताया। यह युवाओं को स्टार्टअप शुरू करने, तकनीकी मदद, फंडिंग और मार्केटिंग जैसी सुविधाएं देगा। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे नौकरी मांगने के बजाय खुद उद्यमी बनें और छत्तीसगढ़ के विकास में हिस्सा लें।

ये खबर भी पढ़ें... केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आएंगे छत्तीसगढ़, नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन काे लेकर करेंगे बैठक

नक्सल विरोधी अभियान

केंद्रीय गृहमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृह मंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में नक्सल विरोधी अभियान को नई ताकत मिली है। पहली बार बारिश के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने नक्सलियों से हथियार छोड़कर छत्तीसगढ़ के विकास में शामिल होने की अपील की।

ये खबर भी पढ़ें... NEWS STRIKE: बिगड़े बोल बोलने वालों की लगेगी क्लास, अमित शाह सिखाएंगे बयान और बर्ताव का सलीका

नए कानून और रोजगार

केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत अब 7 साल से ज्यादा की सजा वाले मामलों में फॉरेंसिक जांच जरूरी होगी। इससे जांच प्रक्रिया और मजबूत होगी। साथ ही, एनएफएसयू से पढ़ाई करने वाले छात्रों को रोजगार की गारंटी मिलेगी।

मुख्यमंत्री की बात

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का पल है। एनएफएसयू दुनिया का पहला विश्वविद्यालय है जो फॉरेंसिक साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे विषयों पर पूरी तरह समर्पित है। यह नवा रायपुर को शिक्षा और अनुसंधान का बड़ा केंद्र बनाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए 40 एकड़ जमीन दी है और ट्रांजिट कैंपस को जल्द तैयार किया गया। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि एनएफएसयू न केवल पढ़ाई बल्कि फॉरेंसिक अनुसंधान में भी क्रांति लाएगा। छत्तीसगढ़ उन चुनिंदा राज्यों में है जहां यह संस्थान शुरू हो रहा है। साथ ही, 33 जिलों में मोबाइल फॉरेंसिक यूनिट के लिए केंद्र से 24 करोड़ रुपये मिले हैं, जिससे मौके पर ही सटीक जांच हो सकेगी।

 छत्तीसगढ़ में अमित शाह | छत्तीसगढ़ में अमित शाह का दौरा | छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने खोला आधुनिक न्याय और तकनीक का द्वार | Amit shah in Chhattisgarh | Amit Shah opened the door to modern justice and technology in Chhattisgarh

thesootr links
•    मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
•    छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
•    राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
•    रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Amit shah in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में अमित शाह छत्तीसगढ़ में अमित शाह का दौरा छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने खोला आधुनिक न्याय और तकनीक का द्वार Amit Shah opened the door to modern justice and technology in Chhattisgarh