/sootr/media/media_files/2025/10/25/anuppur-bjp-leader-manmohan-tamrakar-attack-cctv-footage-the-sootr-2025-10-25-15-16-22.jpg)
Anuppur. अनूपपुर जिले के कोतमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भाजपा नेता और पेट्रोल पंप मालिक मनमोहन ताम्रकार पर हमला हुआ है। यह वारदात कोतमा बस स्टैंड चौराहे पर हुई, जहां दो युवकों ने मिलकर ताम्रकार की पिटाई कर दी। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके फुटेज अब सामने आए हैं।
हमले की पूरी घटना
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान दीप शुक्ला और उसके एक साथी के रूप में हुई है। दोनों ने अचानक बस स्टैंड के पास ताम्रकार पर हमला कर दिया। हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमलावर फरार होते वक्त ताम्रकार का मोबाइल फोन और गाड़ी की चाबी भी अपने साथ ले गए। घटना की खबर मिलते ही कोतमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी है।
2024 से चल रहा विवाद फिर बना हमले की वजह
मनमोहन ताम्रकार भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि उनकी पत्नी भाजपा मंडल कोतमा की उपाध्यक्ष हैं। बताया जा रहा है कि उनका विवाद दीप शुक्ला से 2024 में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भराने को लेकर हुआ था।
तब भी दीप शुक्ला ने ताम्रकार पर हमला किया था। यह विवाद समय-समय पर बढ़ता रहा और शुक्रवार देर रात एक बार फिर हिंसा का रूप ले लिया।
हूटर और हॉर्न से शुरू हुआ विवाद, फिर हमला
शुक्रवार रात दीप शुक्ला थार गाड़ी में सवार होकर तेज हॉर्न और हूटर बजाते हुए बस स्टैंड की ओर जा रहा था। तभी वहां मौजूद मनमोहन ताम्रकार ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई, जो देखते-देखते हिंसक हो गई। दीप शुक्ला ने अपने साथी के साथ मिलकर ताम्रकार की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गया।
ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग में ड्यूटी पर तैनात एएसआई पर जानलेवा हमला, सिर में लगे 8 टांके
पुलिस की कार्रवाई
कोतमा पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 307 (हत्या के प्रयास) समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा चुकी है और दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
स्थानीय राजनीति में हलचल
भाजपा नेता मनमोहन ताम्रकार पर हमला होने के बाद इलाके में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने हमले की निंदा की है और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है ताकि तनाव न बढ़े।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us