/sootr/media/media_files/2025/08/15/durg-bhiali-asi-assaulted-truck-driver-the-sootr-2025-08-15-18-31-53.jpg)
Bhilai ASI attacked:दुर्ग जिले के कुम्हारी में गुरुवार (14 अगस्त) की रात करीब 10:30 बजे ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने का मामला सामने आया है। हाईवे ढाबा के पास सहायक उप निरीक्षक (ASI) सुशील पांडे को एक ट्रक ड्राइवर ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर घायल कर दिया। इस हमले के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें... निलंबित शिक्षक ने पिता पर किया जानलेवा हमला, 15 बार मारा चाकू, जानें क्या है कारण
कैसे हुआ हमला?
घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र में तब हुई जब एएसआई सुशील पांडे सड़क पर गलत तरीके से खड़े एक ट्रक को हटाने के लिए पहुंचे। आरोपी ट्रक ड्राइवर महेश बागड़े (निवासी गोंदिया, महाराष्ट्र) से उन्होंने वाहन हटाने को कहा। इसी बात पर ड्राइवर भड़क गया और पहले वहां से निकल गया, लेकिन थोड़ी देर बाद वापस लौटकर उसने रॉड से एएसआई के सिर पर हमला कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें... लकड़ी तस्करों ने डिप्टी रेंजर पर कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, हालत गंभीर
गंभीर रूप से घायल एएसआई को एम्स रायपुर भेजा गया
हमले में एएसआई के सिर से काफी खून बहने लगा। मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने उन्हें तुरंत कुम्हारी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स रायपुर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उनके सिर में 8 टांके लगाए। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... प्यार ठुकराया तो बरसा कहर! युवती के परिवार पर सिरफिरे का जानलेवा हमला
हमले के वक्त मंत्री का काफिला गुजरने वाला था
सूत्रों के अनुसार, घटना के समय गृहमंत्री विजय शर्मा का काफिला गुजरने वाला था और एएसआई पांडे रूट क्लियर करने की ड्यूटी निभा रहे थे। सुरक्षा ड्यूटी के बीच इस तरह का हमला पुलिसकर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है।
पुलिस की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि शिकायतकर्ता ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर आरोपी महेश बागड़े के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को मौके पर ही काबू में लेकर कुम्हारी थाना लाया गया और गिरफ्तार कर लिया गया।
ये खबर भी पढ़ें... बालोद में पत्रकार पर जानलेवा हमला, पटवारी ने भागकर बचाई जान
दुर्ग एएसआई पर हमला भिलाई एएसआई हमला
भिलाई में एएसआई पर हमला,पुलिस सतर्क मोड पर
|
गृह मंत्री की सख्त प्रतिक्रिया और निर्देश
गृह मंत्री विजय शर्मा ने इस घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा "कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस पूरी दृढ़ता से कार्रवाई करेगी।"
उन्होंने हाईवे पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को और सख्त करने के निर्देश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्सऔरएजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापनऔरक्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧