छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र अंतर्गत फरीद नगर में बुधवार देर एक सिरफिरे युवक ने प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और युवती के परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना से अफरा-तफरी मच गई। हमले में युवती के परिवार के 3 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं आरोपी को भी चोटें आई हैं।
ये खबर भी पढ़ें... अब सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज, मदद करने वालों को नगद पुरस्कार
युवती का नंबर सार्वजनिक करने से भड़का विवाद
जानकारी के मुताबिक, युवती ने आरोपी से बात करने से मना कर दिया था जिससे क्रोधित होकर आरोपी ने पीड़िता और उसकी मां का मोबाइल नंबर भिलाई के रूंगटा कॉलेज से जुड़े एक सोशल मीडिया पेज पर सार्वजनिक कर दिया था। युवती के परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने आरोपी युवक से इस पर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई जो देर रात जानलेवा हमले में बदल गई।
ये खबर भी पढ़ें... न्याय की आस में भटक रहे सहायक शिक्षक
चाकू से हमला
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, आरोपी युवक घर के बाहर बहस करता नजर आ रहा है और बाद में अचानक चाकू निकालकर हमला कर देता है। फुटेज में वह महिलाओं से भी बदसलूकी करता दिखाई दे रहा है। हमले में घायल हुए तीनों परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वायरल हो रहा है वीडियो
घटना के तुरंत बाद का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिसमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी का हिंसक व्यवहार और चाकूबाजी साफ दिखाई दे रही है।
ये खबर भी पढ़ें... 7 लाख का खेल, भाई की शादी...फर्जी HR ने ऐसे रचाई साजिश
पुलिस ने शुरू की जांच
सुपेला थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। आरोपी युवक को भी हिरासत में लिया गया है और उसे उपचार के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया जाएगा। प्रथम दृष्टया यह मामला युवती से एकतरफा प्रेम और सोशल मीडिया पर निजी जानकारी लीक किए जाने को लेकर उपजे विवाद का प्रतीत हो रहा है।
IPC की गंभीर धाराओं में होगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर IPC की विभिन्न गंभीर धाराओं जैसे जानलेवा हमला, महिला के साथ दुर्व्यवहार, शांति भंग करना आदि के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नंबर वायरल करने की साइबर क्राइम यूनिट से भी जांच करवाई जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें... बलरामपुर में आरक्षक की हत्या पर नाराज मंत्री रामविचार नेताम बोले, रेत माफियाओं के खिलाफ चलेगा अभियान
Deadly Attack | Crime | Knife | Knife attack | Durg | Bhilai | chattisgarh | सिरफिरा आशिक