/sootr/media/media_files/2025/05/15/GrKyO9x6HVB3CK7vvyjx.jpg)
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एनटीपीसी (NTPC) में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 7 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खुद को एनटीपीसी सीपत का एचआर अधिकारी बताने वाले आरोपी ने एक व्यवसायी की बेटी को नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें... जिसे मृत मानकर खुदवा दी गई कब्र...वो युवती 9 महीने बाद लौटी ज़िंदा!
पहचान से शुरू हुई ठगी की साजिश
जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड, विकास नगर, गली नंबर 3 निवासी व्यवसायी विजय कुमार गर्ग ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 में उसकी मुलाकात शिवदयाल तिवारी नाम के व्यक्ति से हुई थी। शिवदयाल ने खुद को NTPC सीपत में HR पद पर कार्यरत बताया और कहा कि उसके ऊंचे अधिकारियों से संबंध हैं और वह मैनेजमेंट कोटे से नौकरी लगवा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें... अब सड़क हादसे में घायलों को मिलेगा मुफ्त इलाज, मदद करने वालों को नगद पुरस्कार
फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर बनाया विश्वास
शुरुआत में विजय गर्ग ने उस पर भरोसा नहीं किया, लेकिन बाद में शिवदयाल कई बार कुछ लोगों को लेकर विजय के घर आया, और फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उन्हें नौकरी मिलने का दावा किया। यह देखकर विजय गर्ग को उस पर विश्वास हो गया। मई से जुलाई 2020 के बीच उसने अपनी बेटी कोमल को NTPC में नौकरी दिलाने के लिए शिवदयाल को 2 लाख रुपए नकद और 5 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर किए।
न नौकरी मिली, न पैसे लौटे
कई महीने बीतने के बाद भी जब कोमल को नौकरी नहीं मिली, और शिवदयाल टालमटोल करने लगा, तब विजय को संदेह हुआ। जांच करने पर यह सामने आया कि नंदेली निवासी एक अन्य व्यक्ति संदीप चौधरी भी इसी तरह से ठगी का शिकार हो चुका था, जिसे शिवदयाल ने नौकरी के नाम पर 2 लाख रुपए ठगे थे।
पुलिस की सख्ती से उगला राज़
शिकायत पर रायगढ़ पुलिस ने शिवदयाल की तलाश शुरू की, जो बिलासपुर जिले के D-17, शिवम सिटी, मोपका थाना सरकंडा क्षेत्र का निवासी है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता रहा। अंततः मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बिलासपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शिवदयाल ने कबूल किया कि उसने ठगे गए पैसे से अपने छोटे भाई की शादी और घरेलू खर्च निपटाए। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ये बोले अधिकारी
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि "आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर कई लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। इस प्रकार की ठगी से जुड़े और भी लोगों की पहचान की जा रही है। जांच जारी है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।"
सावधानी ही सुरक्षा: नौकरी के नाम पर ऐसे धोखाधड़ी से ऐसे बचें, कभी भी नौकरी के लिए पैसे न दें। किसी भी व्यक्ति की सरकारी पद की पहचान की पुष्टि विभागीय वेबसाइट से करें। फर्जी नियुक्ति पत्र या मेल की सच्चाई जांचें। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना दें।
ये खबर भी पढ़ें... पुलिस आरक्षक को आया गुस्सा तो BJP जिला उपाध्यक्ष पर चला दी गोली
fraud | Fake | ntpc job | job scams | job fraud | job fraud alert | Raigarh | chattisgarh | नौकरी का झांसा देकर ठगी | छत्तीसगढ़