/sootr/media/media_files/2025/12/28/arun-saw-chief-minister-chhattisgarh-social-media-trend-2025-12-28-11-09-39.jpg)
Raipur.छत्तीसगढ़ की सियासत में अलग ही खेला चल रहा है। सूबे की सियासत में इन दिनों नया शिगूफा चल रहा है। यह तब हो रहा है जब विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में 2 साल पूरे कर चुके हैं।
समर्थक अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने की इच्छा फिर जाहिर करने लगे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव को मुख्यमंत्री बनाने की मांग सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। यह अलग सवाल है कि यह मांग समर्थकों की इच्छा से है या किसी खास के इशारे पर हो रही है।
समर्थकों का अति उत्साह
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह समर्थकों और कार्यकर्ताओं का अति उत्साह है। वह अपने इस उत्साह को दिखाने के लिए अलग-अलग माध्यमों का प्रयोग करते हैं। कभी-कभी बैनर-पोस्टर में भी इस तरह की मांग सामने आती है। आजकल सोशल मीडिया का दौर है, इसलिए इस माध्यम का उपयोग ज्यादा होने लगा है।
/sootr/media/post_attachments/9c4bc2dc-3ff.png)
कभी खुद तो कभी विरोधियों का काम
वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक उचित शर्मा कहते हैं कि अभी हाल ही में सीएम को बदले जाने की खूब खबरें चलीं। इस तरह की बातें या तो नेता खुद अपने समर्थकों से उठवाते हैं या विरोधी भी इस तरह के मुद्दों को हवा देने लगते हैं।
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय की साफ छवि है और वादे पूरे करने के लिए अभी 3 साल का समय है। अभी चुनाव भी नहीं हैं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह खुले मंच से सीएम की तारीफ कर चुके हैं। इसलिए इस तरह की बातों को अनर्गल ही कहा जाएगा।
मेहनत किसी की, दूल्हा कोई और
कांग्रेस इस मामले में तंज कस रही है। संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला कहते हैं कि चुनाव के पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव थे और उन्होंने मेहनत भी खूब की। वहीं, मुख्यमंत्री किसी और को बना दिया।
शुक्ला कहते हैं कि मुख्यमंत्री सरकार चलाने में नाकाम रहे हैं। आधे से ज्यादा विधायक उनसे खुश नहीं हैं। इसलिए बदलाव की बात तो बीजेपी के अंदर तेजी से चल रही है।
ये खबर भी पढ़िए...NEWS STRIKE : अगले चुनाव तक रिटायर हो जाएगी बीजेपी नेताओं की पूरी खेप; मप्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के ये नेता होंगे रिटायर?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us