छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक भू-स्वामी ने पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने से परेशान होकर अजीबोगरीब कदम उठाया। नक्शा दुरुस्त करवाने के लिए पटवारी ने उससे 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस पर भू-स्वामी मुस्तकिम ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन देकर कलेक्टर से ही 8,500 रुपये उधार मांगा है ताकि वह पटवारी को रिश्वत दे सके। उसने वादा किया कि वह यह रकम एक महीने में लौटा देगा।
क्या है पूरा मामला?
अंबिकापुर के मोमिनपुरा के निवासी मुस्तकिम ने जमीन पर सड़क का नक्शा दुरुस्त करवाने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए उसने पहले ही पटवारी श्रवण पांडेय को 2,500 रुपये दे दिए थे। इसके बावजूद पटवारी ने और 8,500 रुपये की मांग की।
आ गए स्वेटर पहनने के दिन..72 घंटे बाद छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
छत्तीसगढ़ में डॉक्टर दे रहे इस्तीफा, 20 ने एक साथ छोड़ी सरकारी नौकरी
लोक सेवा गारंटी अधिनियम का उल्लंघन
मुस्तकिम का कहना है कि हलका पटवारी ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत निर्धारित समय सीमा का पालन नहीं किया। उसने यह भी कहा कि पटवारी द्वारा ली गई 2,500 रुपये की रिश्वत उसे वापस दिलाई जाए।
प्रशासन का जवाब
अंबिकापुर के एसडीएम फागेश सिन्हा ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत
जबलपुर : स्कॉर्पियो ने मारी दंपती को टक्कर, बच्चे को कुचलता हुआ भागा