छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र में बटाईकेला गांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट की कोशिश के दौरान गोलीबारी हुई। घटना में एक महिला की मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने संचालक संजू गुप्ता से लूटपाट की कोशिश की। उसने विरोध किया, तो बाइक सवारों ने संजू गुप्ता से मारपीट की। यह उसकी दादी उर्मिला गुप्ता (65) सामने आ गई। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग की और गोली दादी को लग गई।
लूट की नाकाम कोशिश में चली गोली
मोटरसाइकिल पर आए दो बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र में लूट की कोशिश की। जब लूट सफल नहीं हुई, तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक महिला को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे कांसाबेल के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Digital Arrest Alert | CG में महिलाएं - बुजुर्ग Cyber Criminals के सॉफ्ट टारगेट
90 रुपए के नमक से बन रही 1300 की खाद, धान के कटोरे में नई आफत
महिला ने दिखाई बहादुरी
वारदात के समय पास के घर के सामने खड़ी एक महिला ने बहादुरी दिखाते हुए बिना डरे बदमाशों को उनकी मोटरसाइकिल से खींचकर गिरा दिया। इस अप्रत्याशित हमले से घबराए बदमाश मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग निकले।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। फिलहाल गोलीबारी करने वाले बदमाशों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है और जल्द ही मामले को सुलझाने का दावा किया है।
रायपुर की 3 बड़ी दुकानों में लगी भीषण आग, ज्वेलरी शॉप जलकर खाक
दिवाली में हुआ बड़ा धमाका, पटाखे से 10 सिलेंडर हुए ब्लास्ट... मचा हड़कंप