/sootr/media/media_files/2025/08/02/ayushman-yojana-cg-success-78-lakh-patients-free-treatment-the-sootr-2025-08-02-21-07-28.jpg)
छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB- PMJAY) के प्रभावी क्रियान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पूरे देश में इलाज के मामलों में राज्य चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह राज्य सरकार की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल
अब तक 78 लाख से ज्यादा लोगों को मिला फायदा
छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना को राज्य की दो प्रमुख योजनाओं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के साथ मिलाकर लागू किया गया है। इस समन्वय का लाभ यह हुआ कि अब तक 78 लाख से अधिक लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नगद रहित (कैशलेस) और निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल चुकी है।
सरकारी अस्पतालों में बढ़ा भरोसा
राज्य में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है, जो यह दिखाता है कि लोगों का भरोसा अब सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार बढ़ रहा है।
बुजुर्गों को मिल रहा खास लाभ– वय वंदन योजना
बुजुर्गों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने वय वंदन योजना को सशक्त रूप से लागू किया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 4.5 लाख से ज्यादा वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसका लाभ 48% राशन कार्डधारी बुजुर्गों को मिला है।
सेवा पहुंचाने के लिए अपनाया नया तरीका
ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने के लिए आशा कार्यकर्ता, ग्राम सभाएं, शहरी स्वास्थ्य मंच, वृद्धाश्रम और आवासीय कॉलोनियों जैसे माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही 104 हेल्पलाइन कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लगातार सहायता और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना में दांतों का इलाज भी शामिल, फ्री पैकेज में शामिल
Ayushman Bharat Scheme PMJAY
|
छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना
6 जिले बनाए गए ‘वय मित्र जिला’
राज्य सरकार ने बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 6 जिलों को 'वय मित्र जिला' घोषित किया है। इन जिलों में बुजुर्गों को विशेष सुविधा और देखभाल दी जा रही है।
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है और यह दिखाता है कि राज्य सरकार आम लोगों, खासकर कमजोर वर्गों, को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।
FAQ
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧