आयुष्मान योजना में बड़ी सफलता: 78 लाख लोगों के मुफ्त इलाज के साथ छत्तीसगढ़ को देश में चौथा स्थान

छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत इलाज मामलों में देशभर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। राज्य में अब तक 78 लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क इलाज मिला है।

author-image
Harrison Masih
New Update
ayushman-yojana-CG-success-78-lakh-patients-free-treatment the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB- PMJAY) के प्रभावी क्रियान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। पूरे देश में इलाज के मामलों में राज्य चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह राज्य सरकार की जनता के लिए बेहतर, सुलभ और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल

अब तक 78 लाख से ज्यादा लोगों को मिला फायदा

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान योजना को राज्य की दो प्रमुख योजनाओं शहीद वीर नारायण सिंह आयुष्मान स्वास्थ्य योजना और मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के साथ मिलाकर लागू किया गया है। इस समन्वय का लाभ यह हुआ कि अब तक 78 लाख से अधिक लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नगद रहित (कैशलेस) और निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल चुकी है।

सरकारी अस्पतालों में बढ़ा भरोसा

राज्य में सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है, जो यह दिखाता है कि लोगों का भरोसा अब सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं पर लगातार बढ़ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ आयुष्मान योजना में बड़े अस्पतालों को मिली 'माफी', छोटे और ग्रामीण अस्पताल अभी भी फंसे

बुजुर्गों को मिल रहा खास लाभ– वय वंदन योजना

बुजुर्गों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने वय वंदन योजना को सशक्त रूप से लागू किया है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 4.5 लाख से ज्यादा वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसका लाभ 48% राशन कार्डधारी बुजुर्गों को मिला है।

सेवा पहुंचाने के लिए अपनाया नया तरीका

ज्यादा से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने के लिए आशा कार्यकर्ता, ग्राम सभाएं, शहरी स्वास्थ्य मंच, वृद्धाश्रम और आवासीय कॉलोनियों जैसे माध्यमों से लोगों को जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही 104 हेल्पलाइन कॉल सेंटर के जरिए लोगों को लगातार सहायता और मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... आयुष्मान योजना में दांतों का इलाज भी शामिल, फ्री पैकेज में शामिल

Ayushman Bharat Scheme PMJAY

  • देशभर में चौथा स्थान – छत्तीसगढ़ ने आयुष्मान भारत योजना के तहत उपचार मामलों में देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है, जो स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर क्रियान्वयन का प्रमाण है।

  • 78 लाख से अधिक लाभार्थी – अब तक 78 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी जा चुकी है।

  • वय वंदन योजना का विस्तार – वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष योजना के तहत 4.5 लाख से अधिक वय वंदन कार्ड बनाए गए, जिससे लगभग 48% वृद्धजन लाभान्वित हुए।

  • सेवा पहुंचाने के लिए नया मॉडल – ग्राम सभाओं, कॉलोनियों, वृद्धाश्रमों और हेल्पलाइन के माध्यम से पंजीकरण और सहायता को आसान बनाया गया है।

  • ‘वय मित्र जिलों’ की शुरुआत – राज्य सरकार ने 6 जिलों को वय मित्र जिले घोषित किया है, जहां बुजुर्गों को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना 

ये खबर भी पढ़ें... चिरायु आयुष्मान योजना: 50 हजार कमाने वाले भी पाएंगे 5 लाख तक का कैशलेस इलाज, जानें कैसे

6 जिले बनाए गए ‘वय मित्र जिला’

राज्य सरकार ने बुजुर्गों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए 6 जिलों को 'वय मित्र जिला' घोषित किया है। इन जिलों में बुजुर्गों को विशेष सुविधा और देखभाल दी जा रही है।

यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है और यह दिखाता है कि राज्य सरकार आम लोगों, खासकर कमजोर वर्गों, को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

FAQ

आयुष्मान भारत योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना - PMJAY) भारत सरकार की एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलता है। इसका उद्देश्य सभी को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
वय वंदन योजना का क्या उद्देश्य है और कितने कार्ड बनाए गए हैं?
यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को विशेष स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए है। अब तक 4.5 लाख से अधिक वय वंदन कार्ड बनाए जा चुके हैं।
अब तक कितने लोगों को इस योजना के तहत निःशुल्क इलाज मिला है?
अब तक 78 लाख से अधिक लाभार्थियों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Ayushman Bharat Scheme PMJAY छत्तीसगढ़ सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान भारत योजना AB- PMJAY छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना