आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल, देश में पहली बार एमपी में लॉन्च
आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश में 25 अगस्त को नया आस्क आयुष्मान चैटबॉट लॉन्च किया गया था। यह लाभार्थियों को इलाज, अस्पताल, ट्रांजेक्शन और लोकेशन की जानकारी देगा। जानें कैसे काम करेगा नया चैटबॉट...
MP News: आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश ने एक नई सुविधा (Ayushman scheme New policy) पेश की है। इससे लाभार्थियों को उनके इलाज, अस्पताल और ट्रांजेक्शन की जानकारी अब उनके मोबाइल फोन पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस नई सुविधा का नाम है आस्क आयुष्मान चैटबॉट। एमपी के सीएम मोहन यादव ने इसे 25 अगस्त 2025 लॉन्च किया। यह चैटबॉट आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा। अब लाभार्थी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटेंगे, क्योंकि उन्हें इलाज, अस्पताल और शेष लिमिट की जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।
आस्क आयुष्मान चैटबॉट का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और अधिक सुलभ, पारदर्शी और लाभार्थी-केंद्रित बनाना है। सरकार का लक्ष्य यह है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग बिना किसी झंझट के इलाज संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो सके। इस पहल के जरिए सरकार चाहती है कि लोग घर बैठे इलाज संबंधी निर्णय लेने में सक्षम हों, जिससे अस्पतालों के चक्कर कम पड़ें।
इलाज और अस्पताल की जानकारी लाभार्थी अपने मोबाइल फोन से यह जान सकेंगे कि उन्हें किस अस्पताल में कौन-कौन से इलाज की सुविधा मिल सकती है। इस सुविधा से मरीजों को बार-बार अस्पताल या दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
नजदीकी अस्पताल का लोकेशन इस चैटबॉट में गूगल मैप का लिंक भी होगा, जिससे लाभार्थी अपने आसपास के अधिकृत आयुष्मान अस्पतालों की लोकेशन और दूरी की जानकारी पा सकेंगे।
लिमिट और खर्च की जानकारी आयुष्मान कार्डधारक यह देख सकते हैं कि अब तक कितना खर्च हुआ है और कितनी लिमिट शेष बची है। इसके अलावा, इलाज से संबंधित सभी लेन-देन की पूरी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी उपलब्ध होगी।
24x7 सेवा देगा चैटबॉट यह चैटबॉट हर दिन, हर समय (24 घंटे और सातों दिन) कार्य करेगा। इससे लाभार्थी कभी भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
चैटबॉट में होगी हिंदी और अंग्रेजी में सुविधा यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे।
टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर इसमें एक विशेष फीचर दिया गया है, जिससे सुनने में असमर्थ लोग टेक्स्ट को ऑडियो में बदलकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
डिजिटल वॉलेट की तरह काम करना चैटबॉट एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा, जिसमें इलाज से संबंधित सभी खर्च, अस्पताल में दाखिले की तारीख, उपचार की जानकारी और शेष राशि की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।
चैटबॉट का उपयोग करने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आस्क आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आयुष्मान नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद लाभार्थी व्हाट्सएप चैटबॉट की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें।
फिर इस नंबर (+91) 7552762582 को सेव करें
अब इस नंबर पर Hi या Ayushman टाइप करके भेजें।
चैटबॉट सक्रिय हो जाएगा और आपको ऑप्शन मिलेंगे –
इलाज की जानकारी
अस्पताल की लिस्ट
लिमिट व ट्रांजेक्शन डिटेल
गूगल मैप से अस्पताल का लोकेशन
आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।