आयुष्मान योजना का चैटबॉट बताएगा हर बीमारी का हल, देश में पहली बार एमपी में लॉन्च

आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश में 25 अगस्त को नया आस्क आयुष्मान चैटबॉट लॉन्च किया गया था। यह लाभार्थियों को इलाज, अस्पताल, ट्रांजेक्शन और लोकेशन की जानकारी देगा। जानें कैसे काम करेगा नया चैटबॉट...

author-image
Amresh Kushwaha
एडिट
New Update
ask-ayushman-chatbot
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

MP News: आयुष्मान भारत योजना के तहत मध्य प्रदेश ने एक नई सुविधा (Ayushman scheme New policy) पेश की है। इससे लाभार्थियों को उनके इलाज, अस्पताल और ट्रांजेक्शन की जानकारी अब उनके मोबाइल फोन पर आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इस नई सुविधा का नाम है आस्क आयुष्मान चैटबॉट। एमपी के सीएम मोहन यादव ने इसे 25 अगस्त 2025 लॉन्च किया। यह चैटबॉट आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के लिए एक गेम-चेंजर साबित होगा। अब लाभार्थी अस्पतालों के चक्कर नहीं काटेंगे, क्योंकि उन्हें इलाज, अस्पताल और शेष लिमिट की जानकारी मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

क्या है आस्क आयुष्मान चैटबॉट का मकसद?

आस्क आयुष्मान चैटबॉट का मुख्य उद्देश्य आयुष्मान भारत योजना को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और अधिक सुलभ, पारदर्शी और लाभार्थी-केंद्रित बनाना है। सरकार का लक्ष्य यह है कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोग बिना किसी झंझट के इलाज संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकें, जिससे समय और संसाधनों की बचत हो सके। इस पहल के जरिए सरकार चाहती है कि लोग घर बैठे इलाज संबंधी निर्णय लेने में सक्षम हों, जिससे अस्पतालों के चक्कर कम पड़ें।

ये खबर भी पढ़िए...इंडेक्स-अमलतास मेडिकल कॉलेज वाले सुरेश भदौरिया की CBI जांच, व्यापमं, आयुष्मान फ्रॉड और IT जांच सब हो चुकी

आस्क आयुष्मान चैटबॉट की विशेषताएं

  • इलाज और अस्पताल की जानकारी
    लाभार्थी अपने मोबाइल फोन से यह जान सकेंगे कि उन्हें किस अस्पताल में कौन-कौन से इलाज की सुविधा मिल सकती है। इस सुविधा से मरीजों को बार-बार अस्पताल या दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

  • नजदीकी अस्पताल का लोकेशन
    इस चैटबॉट में गूगल मैप का लिंक भी होगा, जिससे लाभार्थी अपने आसपास के अधिकृत आयुष्मान अस्पतालों की लोकेशन और दूरी की जानकारी पा सकेंगे।

  • लिमिट और खर्च की जानकारी
    आयुष्मान कार्डधारक यह देख सकते हैं कि अब तक कितना खर्च हुआ है और कितनी लिमिट शेष बची है। इसके अलावा, इलाज से संबंधित सभी लेन-देन की पूरी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री भी उपलब्ध होगी।

  • 24x7 सेवा देगा चैटबॉट
    यह चैटबॉट हर दिन, हर समय (24 घंटे और सातों दिन) कार्य करेगा। इससे लाभार्थी कभी भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  • चैटबॉट में होगी हिंदी और अंग्रेजी में सुविधा
    यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा, जिससे अधिक से अधिक लोग इसे अपनी भाषा में इस्तेमाल कर सकेंगे।

  • टेक्स्ट-टू-स्पीच फीचर
    इसमें एक विशेष फीचर दिया गया है, जिससे सुनने में असमर्थ लोग टेक्स्ट को ऑडियो में बदलकर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

  • डिजिटल वॉलेट की तरह काम करना
    चैटबॉट एक डिजिटल वॉलेट की तरह काम करेगा, जिसमें इलाज से संबंधित सभी खर्च, अस्पताल में दाखिले की तारीख, उपचार की जानकारी और शेष राशि की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी।

ये खबर भी पढ़िए...शिवपुरी में बड़ा आयुष्मान घोटाला, मेडिकल कॉलेज के डीन-अधीक्षक ने अपने खाते में ट्रांसफर कराई प्रोत्साहन राशि

आस्क आयुष्मान चैटबॉट को कैसे उपयोग करें

चैटबॉट का उपयोग करने के लिए लाभार्थियों को सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से आस्क आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आयुष्मान नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद लाभार्थी व्हाट्सएप चैटबॉट की तरह इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें।
  2. फिर इस नंबर (+91) 7552762582 को सेव करें
  3. अब इस नंबर पर Hi या Ayushman टाइप करके भेजें।
  4. चैटबॉट सक्रिय हो जाएगा और आपको ऑप्शन मिलेंगे –
  • इलाज की जानकारी
  • अस्पताल की लिस्ट
  • लिमिट व ट्रांजेक्शन डिटेल
  • गूगल मैप से अस्पताल का लोकेशन

आप अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...आयुष्मान अस्पताल पर एमपी सरकार की सख्ती, यदि यह सर्टिफिकेट नहीं रहा तो योजना से होंगे बाहर

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश बुजुर्गों के लिए वरदान है आयुष्मान वय वंदना कार्ड, यहां से लें इस योजना के बारे में पूरी जानकारी

FAQ

आयुष्मान चैटबॉट क्या है?
यह एक एआई-आधारित सुविधा है जो आयुष्मान कार्डधारियों को अस्पताल की जानकारी और इलाज सीमा का विवरण प्रदान करती है।
आयुष्मान चैटबॉट किन भाषाओं में उपलब्ध है?
यह चैटबॉट हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
क्या आयुष्मान चैटबॉट से इलाज सीमा की जानकारी प्राप्त की जा सकती है?
हां, चैटबॉट से आप अपनी इलाज सीमा और अब तक के खर्च का विवरण प्राप्त कर सकते हैं।
आयुष्मान चैटबॉट का डिजिटल वॉलेट कैसे काम करता है?
डिजिटल वॉलेट के जरिए लाभार्थी अपनी इलाज सीमा और खर्च का रियल-टाइम ट्रैक रख सकते हैं।
आयुष्मान चैटबॉट Ayushman scheme New policy एमपी के सीएम मोहन यादव आयुष्मान योजना सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश MP News
Advertisment