इंडेक्स-अमलतास मेडिकल कॉलेज वाले सुरेश भदौरिया की CBI जांच, व्यापमं, आयुष्मान फ्रॉड और IT जांच सब हो चुकी

सुरेश भदौरिया पर व्यापमं घोटाले से लेकर आयुष्मान योजना में फ्रॉड तक के गंभीर आरोप लगे हैं। अब उनके मेडिकल कॉलेज पर CBI ने अचानक छापा मारा है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mp news
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

MP News: इंदौर के इंडेक्स मेडिकल और देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज दोनों के मालिक सुरेश भदौरिया हैं। अब उनके मेडिकल कॉलेज की मान्यता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोप हैं कि मान्याता रिश्वत देकर ली गई है।

नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की रिपोर्ट के बाद सीबीआई ने उनके संस्थान, दफ्तर और घर पर बुधवार की सुबह जांच भी की। फिलहाल उनका मोबाइल बंद है और सीबीआई ने भदौरिया को लेकर कोई प्रेस रिलीज जारी नहीं की है। द सूत्र ने जब प्रबंधन से बात की यह बात निकल कर सामने आई जिससे कार्रवाई की पुष्टि हो रही है।

यह बोला कॉलेज प्रबंधन

इस संबंध में कॉलेज प्रबंधन ने द सूत्र से कहा कि यह सामान्य बात है, राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल कॉलेजों को व्यवस्थित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। इसमें देश भर के 40-50 संस्थान हैं।

 इसी के तहत यह एक रूटीन प्रक्रिया की गई है, इसमें कुछ भी गलत नहीं मिला है। अभी बहुत कुछ बताने की स्थिति में हम भी नहीं हैं। मीडिया न्यूज लिखने में धैर्य रखें, सब कुछ साफ हो जाएगा।

यह है मामला

CBI को मिली जानकारी के मुताबिक, इंडेक्स मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज की मान्यता जारी रखने और रिन्यूअल रिपोर्ट को अनुकूल दिखाने के लिए रिश्वत देने का प्रयास किया था।

NMC की रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कुछ मेडिकल कॉलेज रिश्वत देकर फर्जी निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं, ताकि मान्यता बरकरार रखी जा सके। इसी सिलसिले में CBI ने इंदौर में इंडेक्स कॉलेज के अलावा देशभर में 40 स्थानों पर छापे मारे हैं।

रायपुर से शुरू हुआ मामला

मामले की शुरुआत रायपुर के रावतपुरा मेडिकल कॉलेज से हुई, जहां मान्यता के बदले में लगभग 55 लाख रुपये की रिश्वत दी गई थी। इस मामले में CBI ने पहले से ही 6 डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान इन डॉक्टरों ने कई कॉलेजों के नाम उजागर किए, जिनमें इंदौर का इंडेक्स मेडिकल कॉलेज भी शामिल था। पूछताछ में कॉलेजों द्वारा किए गए कथित भ्रष्टाचार, फर्जी निरीक्षण और आर्थिक लेन-देन के कई सबूत CBI के हाथ लगे हैं।

भदौरिया का यह पहला कांड नहीं, लंबी लिस्ट है

  • इंडेक्स मेडिकल कॉलेज जब खुला था, तब भी इसकी मान्यता और मानकों को लेकर सवाल उठे थे, लेकिन तब भी इसे दबा दिया गया था।

  • भदौरिया पीएमटी 2012 व्यापमं घोटाले में आरोपी रहे। वह करीब डेढ़ साल तक फरारी में रहे और फिर मार्च 2019 में कोर्ट में सरेंडर किया था। इसमें भी विवाद हुआ, कुछ ही दिन में वह जेल से निजी अस्पताल ‘चेकअप’ के नाम पर भर्ती हो गए थे।

  • भदौरिया ने हाल ही में व्यापमं केस में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफआईआर से मुक्ति पाई है और जबलपुर हाईकोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर की है।

  • भदौरिया के यहां करीब सात साल पहले इनकम टैक्स छापा हो चुका है, जिसमें पाया गया कि ट्रस्ट में आने वाली राशि से ज़मीनें खरीदी गईं और भी कई लेन-देन फर्जी तरीके से हुए।

  • भदौरिया के यहां जुलाई 2018 में एक पीजी छात्रा ने प्रबंधन की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया था, इसमें भी केस दर्ज हुआ।

  • हाल ही में उनके देवास के अमलतास मेडिकल कॉलेज में दुष्कर्म, छेड़छाड़ का भी केस हुआ। अब ताजा कांड सीबीआई छापे का हुआ है।

आयुष्मान योजना में भी कर चुके बड़ा घोटाला

इतना ही नहीं, भदौरिया आयुष्मान जैसी योजना में भी करोड़ों का घोटाला कर चुके हैं, जिसके बाद उन्हें इस योजना से हटा दिया गया। हालत यह थी कि इन्होंने एक नाबालिग तक को टेस्ट ट्यूब संतान ट्रीटमेंट बताकर राशि ऐंठ ली थी।रिपोर्ट में कई भर्ती मरीज फर्जी मिले थे। 

बाद में हाईकोर्ट से राहत लेकर आए भदौरिया एक बार फिर इस योजना में शामिल हो गए। इस मामले में भी इंदौर में कई बड़े अस्पतालों में आयुष्मान योजना के अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे, जिसमें इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में भी जांच हुई थी।

यह भी पढ़ें...MP कैडर के तीन IAS कांताराव, नीलम शमी और पंकज अग्रवाल केंद्रीय सचिव बनाए गए, केंद्र में बढ़ रहा मप्र के अफसरों का दबदबा

सीबीआई ने छापे की जानकारी X पर शेयर की

सीबीआई ने इस कार्रवाई को लेकर जानकारी एक्स पर शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि सीबीआई ने रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के आरोप में तीन डॉक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

साथ ही यह भी कहा गया है कि कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली जा रही है।

यह भी पढ़ें...इंदौर के सभी बड़े अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के छापे, आयुष्मान योजना के मरीजों को जांचने पहुंचे

अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में की मदद

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत के बदले अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने में मदद करने के आरोप में तीन डॉक्टरों और तीन अन्य को गिरफ्तार किया है।

रायपुर, छत्तीसगढ़ के श्री रावतपुरा सरकार आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के पदाधिकारियों, निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के खिलाफ रिश्वत के बदले मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए आयोजित वैधानिक निरीक्षण प्रक्रिया में हेराफेरी करने का मामला दर्ज किया गया है। नामित मूल्यांकनकर्ताओं ने कथित तौर पर अवैध रिश्वत के बदले विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को अनुकूल रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें...जनजातीय गौरव वर्ष में धरती आबा अभियान: घर-घर पहुंचकर बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड

सीबीआई ने जाल बिछाकर पकड़ा आरोपियों को

ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी में बताया गया है कि श्री रावतपुरा सरकार संस्थान के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के लिए नियुक्त मूल्यांकनकर्ताओं को रिश्वत के बदले अनुकूल रिपोर्ट प्रदान करने के लिए प्रभावित करने की सूचना पर कार्रवाई की गई।

सीबीआई ने जाल बिछाया और छह व्यक्तियों को उस समय गिरफ्तार किया, जब वे 55 लाख रुपये की रिश्वत राशि का लेन-देन कर रहे थे। निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों द्वारा मांगे जाने पर रिश्वत की राशि बेंगलुरु में पहुंचाई गई। गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित स्थानों पर सक्षम न्यायालयों के समक्ष पेश किया जाएगा।

कथित तौर पर आरोपियों द्वारा निरीक्षण करने वाले डॉक्टरों को अवैध रूप से प्रभावित करके प्रक्रिया में हेरफेर करने के लिए विभिन्न तौर-तरीकों का इस्तेमाल किया गया था। सीबीआई कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश में 40 से अधिक स्थानों पर तलाशी ले रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Amaltas

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें

📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

मध्यप्रदेश में आयुष्मान घोटाला | आयुष्मान योजना में घोटाला | पीएमटी घोटाला

MP News मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में आयुष्मान घोटाला आयुष्मान योजना में घोटाला पीएमटी घोटाला व्यापमं इंडेक्स मेडिकल कॉलेज अमलतास मेडिकल कॉलेज