खराब रास्ते और कीचड़ में फंसी एंबुलेंस, वक्त पर इलाज नहीं मिलने से महिला की मौत

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके पीछे की वजह खराब सड़क बनी। दरअसल खराब सड़क की वजह से 108 एंबुलेंस वक्त पर गांव नहीं पहुंची और इलाज मिलने में देरी की वजह से महिला की जान चली गई।

author-image
Pravesh Shukla
New Update
bad-road-delay-causes-elderly-death-dantewada
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में वक्त पर इलाज नहीं मिलने की वजह से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके पीछे की वजह खराब सड़क बनी। दरअसल खराब सड़क की वजह से 108 एंबुलेंस वक्त पर गांव नहीं पहुंची और इलाज मिलने में देरी की वजह से महिला की जान चली गई।

पढ़ें:  आपदा हो या नक्सली हमला... अब छत्तीसगढ़ के पास है 10 मिनट में बनने वाला हाईटेक अस्पताल

बीमारी से जूझ रही थी महिला

बंडी मुड़ियामी था वह ​​​​​​जिले के नहाड़ी की रहने वाली थी। महिला अपने परिचितों के घर कमारगुड़ा गई हुई थी। वह पिछले कुछ दिनों से बीमारी से जूझ रही थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजन महिला को पहले कमारगुड़ा से नहाड़ी पटेल पारा लेकर आए। 

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में VVIP कल्चर की मार, ट्रैफिक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, जोखिम में मरीजों की जान

इलाज के दौरान मौत

जहां से उन्होंने 108 एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन कच्चा रास्ता और उसमें कीचड़ होने की वजह से एंबुलेंस मौके पर देरी से पहुंची। आनन-फानन में महिला को उसी रास्ते से अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई । 

पढ़ें: हादसे में घायल पूर्व मंत्री गिर्राज दंडोतिया को नहीं मिली एंबुलेंस, बाहर से मंगाई, दिल्ली रेफर

सड़क पर कीचड़ और फिसलन

महिला के बीमार होने की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस 108 की EMT रेशमा कड़ियाम और पायलेट अशोक सिंह ठाकुर मौके के लिए रवाना हुए। लेकिन गांव तक पहुंचने का रास्ता बेहद खराब था। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे, कच्ची सड़क, कीचड़ और फिसलन थी। इस वजह से एंबुलेंस को गांव तक पहुंचने में काफी देर हुई। हलांकि काफी मशक्कत के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मरीज को बिठाकर उसी रास्ते से अस्पताल के लिए निकले। लेकिन इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

पढ़ें: इंदौर में ब्लैक आउट के समय ओला, उबर, जोमैटो और स्विगी भी बंद, वो 12 मिनट केवल एंबुलेंस चलेगी

इलाज में देरी से गई जान

खराब सड़क की वजह से मरीज को अस्पताल ले जाने में देरी हुई। डॉक्टरों के मुताबिक, देरी से इलाज मिलने की वजह से महिला की मौत हो गई है। परिजनों का कहना है कि यदि सड़क की स्थिति ठीक रहती तो समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकता था। जान बच सकती थी।


Hospital, 108 Ambulance, 108 ambulance facility, road infrastructure, dantewada, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, 108 एंबुलेंस में खराबी, 108 एंबुलेंस सेवा, दंतेवाड़ा की खबर, दंतेवाड़ा की खबरें, छत्तीसगढ़ न्यूज, सीजी न्यूज 

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ Chhattisgarh सीजी न्यूज dantewada 108 Ambulance 108 एंबुलेंस में खराबी Hospital 108 ambulance facility 108 एंबुलेंस सेवा दंतेवाड़ा की खबर दंतेवाड़ा की खबरें खराब सड़क road infrastructure