‘बड़ा बैगा’ बनने की होड़ में एक बैगा की हत्या, पूजा के बहाने बुलाया, फिर...

बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिर्राभांठा गांव में झाड़-फूंक के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में बैगा पुनीत राम ठाकुर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ‘बड़ा बैगा’ बनने की बहस ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया।

author-image
Harrison Masih
New Update
Baiga murdered  Bada Baiga balod chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बालोद के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के सिर्राभांठा गांव में झाड़-फूंक के दौरान वर्चस्व की लड़ाई में बैगा पुनीत राम ठाकुर की निर्मम हत्या कर दी गई। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि ‘बड़ा बैगा’ बनने की बहस ने देखते ही देखते खूनी रूप ले लिया, जिसमें एक बैगा ने अपने प्रतिद्वंदी बैगा की चाकू मारकर हत्या कर दी। मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... देह व्यापार के कारण इस गांव में नहीं हो रही युवाओं की शादी...

ऐसे की गई हत्या

घटना 26 मई की है, जब सिर्राभांठा निवासी बैगा पुनीत राम ठाकुर को गांव के ही तिहारू राम निषाद ने अपने घर पूजा-पाठ (बंधन पूजा) के लिए बुलाया था। तिहारू राम ने इसके लिए बाहर गांव से भी कुछ लोगों को बुलाया था, जिनमें सुरडोंगर निवासी बैगा अजीत मंडावी भी शामिल था। पूजा के दौरान दोनों बैगा – पुनीत राम और अजीत मंडावी – के बीच ‘कौन बड़ा बैगा’ को लेकर कहासुनी और फिर झगड़ा हो गया।

ये खबर भी पढ़ें... खेल विभाग में सीधी और संविदा भर्ती जल्द शुरू, मंत्री टंक राम वर्मा ने दिए निर्देश

हत्या की पूरी साजिश

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि झगड़े के दौरान तिहारू राम, कमलेश निषाद और चतुर निषाद ने पुनीत राम के हाथ-पांव पकड़ लिए, और इसी दौरान अजीत मंडावी ने अपने साथ पूजा के लिए लाए चाकू से पुनीत राम पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद तिहारू राम की पत्नी धनेश्वरी निषाद ने खून से सना चाकू पानी से धोकर अजीत को वापस कर दिया, ताकि साक्ष्य मिटाया जा सके।

सबूतों के साथ आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने घटना के बाद मौके से खून से सने कपड़े, पूजा सामग्री और हत्या में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया है। सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... लाखों के इनामी 18 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

गिरफ्तार आरोपी:

तिहारू राम निषाद (35) – सिर्राभांठा

कमलेश निषाद (34) – कमरौद

अजीत मंडावी (37) – सुरडोंगर, डौण्डी

चतुर निषाद (55) – काड़े, डौण्डी

धनेश्वरी निषाद (32) – सिर्राभांठा

यह घटना एक बार फिर से यह सोचने पर मजबूर करती है कि अंधविश्वास और वर्चस्व की लड़ाई कैसे जानलेवा रूप ले सकती है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ये खबर भी पढ़ें... डॉक्टर की आत्महत्या का मामला: अश्लील वीडियो कांड में 9 आरोपी गिरफ्तार

baiga | murdered | Crime | arrested | Balod | chattisgarh | बैगा को पीटा मौत | बालोद क्राइम न्यूज | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ बालोद क्राइम न्यूज पूजा हत्या बैगा को पीटा मौत बैगा chattisgarh Balod arrested Crime murdered baiga