खेल विभाग में सीधी और संविदा भर्ती जल्द शुरू, मंत्री टंक राम वर्मा ने दिए निर्देश

छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने सोमवार को खेल विभाग की गहन समीक्षा बैठक में खाली पड़े स्वीकृत पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

author-image
Harrison Masih
New Update
Direct contractual recruitment sports department  Minister Tank Ram Verma the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंक राम वर्मा ने सोमवार को खेल विभाग की गहन समीक्षा बैठक में कई बड़े निर्णय लिए। उन्होंने खाली पड़े स्वीकृत पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही राज्य खेल अलंकरण वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित करने हेतु तत्काल विज्ञापन जारी करने को कहा गया है।

यह बैठक रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित की गई, जिसमें विभागीय सचिव हिमशिखर गुप्ता, संयुक्त सचिव सुखनाथ अहिरवार और खेल संचालनालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें... देह व्यापार के कारण इस गांव में नहीं हो रही युवाओं की शादी...

बैठक की प्रमुख बातें

रिक्त पदों पर होगी जल्द भर्ती
मंत्री वर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग में वित्त विभाग से अनुमति प्राप्त सीधी भर्ती और संविदा पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। यह कदम खेल संरचना और प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया है।

राज्य खेल अलंकरण हेतु आवेदन आमंत्रित
बैठक में राज्य खेल अलंकरण 2023-24 एवं 2024-25 के लिए योग्य खिलाड़ियों से आवेदन आमंत्रित करने को कहा गया है। मंत्री ने अधिकारियों को तुरंत विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए ताकि योग्य खिलाड़ियों को समय पर सम्मान मिल सके।

इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास और योजनाएं

नवीन खेल अकादमियों का निर्माण
बलौदाबाजार-भाटापारा में सीएसआर मद के अंतर्गत नवीन आवासीय खेल अकादमी की स्थापना की जाएगी।

अन्य उद्योग समूहों से भी सीएसआर फंड के माध्यम से नवीन खेल केंद्रों की स्थापना को लेकर समीक्षा की गई।

ये खबर भी पढ़ें... 5 डिसमिल जमीन, पत्नी और दो बच्चों की हत्या... पति ने क्यों रची खौफनाक साजिश?

प्रशिक्षण केंद्र और पास्ट चैम्पियन नियुक्ति

रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में पूर्व चैम्पियन एथलीटों को प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त कर प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए।

वित्तीय वर्ष 2025-26 की तैयारी

वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर कबड्डी मैट की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। जिलों को आबंटित राशि की मदवार समीक्षा करते हुए मैदानी ज़रूरतों के अनुसार बजट निर्माण के निर्देश दिए गए।

ये खबर भी पढ़ें... लाखों के इनामी 18 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन 

मंत्री वर्मा ने निर्देश दिए कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता दी जाए और प्रचार-प्रसार के माध्यम से उन्हें प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट खिलाड़ियों की लंबित घोषणाओं की पूर्ति हेतु शीघ्र कार्यवाही की जाए।

मंत्री टंक राम वर्मा की अध्यक्षता में हुई यह बैठक छत्तीसगढ़ में खेल और युवा कल्याण के क्षेत्र में समग्र विकास का संकेत देती है। भर्ती प्रक्रिया में तेजी, नए प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन, खिलाड़ियों को आर्थिक मदद, और बजट के योजनागत प्रबंधन जैसे निर्णय आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को खेलों के क्षेत्र में मजबूत स्थिति दिला सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी

recruitment On contractual recruitment | sports department | Raipur | chattisgarh | खेल विभाग में नौकरी | संविदा भर्ती | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ रायपुर संविदा भर्ती खेल विभाग में नौकरी chattisgarh Raipur sports department recruitment On contractual recruitment