देह व्यापार के कारण इस गांव में नहीं हो रही युवाओं की शादी...

सोमवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध जताकर लिखित नामजद शिकायत सौंपी. उनके गांव में कुछ महिलाएं खुलेआम देह व्यापार का धंधा चला रही है.

author-image
Harrison Masih
New Update
prostitution youth are not getting married chattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

कवर्धा: सोमवार देर रात बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला, पुरुष एसपी कार्यालय पहुंचे और विरोध जताकर लिखित नामजद शिकायत सौंपी. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव भिभौरी में कुछ महिलाएं खुलेआम देह व्यापार का धंधा चला रही है. इसके साथ ही लोगों को शराब भी परोसा जा रहा हैं. जिससे गांव का वातावरण खराब हो चुका है. इससे परेशान होकर सोमवार रात सभी मोहल्लेवासी एसपी कार्यालय पहुंचे.

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में स्कूलों के युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी

थाना प्रभारी से भी कर चुके हैं शिकायत

ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज बाहरी युवकों का गांव में आना-जाना लगा रहता है. मामले की कई बार शिकायत संबंधित थाना में किया जा चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि थाना प्रभारी ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया।

ये खबर भी पढ़ें... 5 डिसमिल जमीन, पत्नी और दो बच्चों की हत्या... पति ने क्यों रची खौफनाक साजिश?

ग्रामीणों के पत्र में कई नाम

SP को सौंपे शिकायत पत्र में गग्रमीणो ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि टीआई साहब ने हमें बुलाकर कहा कि हम गांव में आने वाले युवकों से लूटपाट करते हैं. हम कोई लूटपाट नहीं करते. पुलिस को लोहारा से भिभौरी पहुंचने में देर हो जाती है तो हम युवकों को रोककर पुलिस को सौंपते हैं. टीआई साहब ने हमें गुंडा बदमाश कहा. बोले कि, देह व्यापार चलने दो।

ये खबर भी पढ़ें... लाखों के इनामी 18 नक्सलियों ने एक साथ डाले हथियार

लड़के लड़कियों की नहीं हो रही शादी

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चल रहे इस अवैध कारोबार और देहव्यापार के चलते समाज के लड़के लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है. जिससे गांव के लोग परेशान है. ग्रामीणों ने एसपी से कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों की शिकायत सुनने के बाद डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया. डीएसपी ने बताया की लोहारा थाना क्षेत्र के भिभौरी गांव के लोग पहुंचे हुए हैं. उनका आरोप है की गांव की कुछ महिलाएं देह व्यापार में संलिप्त है. शिकायत पर जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये खबर भी पढ़ें... अजीत जोगी की मूर्ति हटाने के विवाद पर बोले सीएम विष्णुदेव साय

prostitution | Youth | married | Kawardha | chattisgarh | युवा | छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कवर्धा युवा देह व्यापार chattisgarh Kawardha married Youth prostitution