/sootr/media/media_files/2026/01/09/balashwar-sahu-arrested-2026-01-09-19-37-37.jpg)
Janjgir Champa. किसान से लाखों रूपए की धोखाधड़ी के मामले में जांजगीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जैजैपुर कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस द्वारा चालान पेश किए जाने के बाद कोर्ट के आदेश पर विधायक को गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया गया। विधायक साहू को 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
कोर्ट में चालान पेश होते ही हुई गिरफ्तारी
इस मामले में जांजगीर पुलिस ने विस्तृत जांच के बाद शुक्रवार को सीजेएम (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) न्यायालय में चालान पेश किया। चालान स्वीकार किए जाने के बाद न्यायालय ने जेल वारंट जारी किया, जिसके आधार पर पुलिस ने विधायक बालेश्वर साहू को हिरासत में लेकर जेल दाखिल कराया।
चालान पेश होने के बाद आरोपी विधायक ने उसी न्यायालय में रेगुलर बेल (नियमित जमानत) के लिए आवेदन किया, लेकिन अदालत ने गंभीर धाराओं और मामले की प्रकृति को देखते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी।
ये खबरें भी पढ़ें...
विधायक बालेश्वर साहू पर 42 लाख की ठगी का आरोप,किसान की शिकायत पर MLA के खिलाफ FIR दर्ज
कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, पड़ोसी को गोली मारने की धमकी देने का आरोप
इन धाराओं में दर्ज है अपराध
कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू के खिलाफ चाम्पा थाना में भारतीय दंड संहिता की गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज है—
- धारा 420 (धोखाधड़ी)
- धारा 467 (कीमती दस्तावेज की जालसाजी)
- धारा 468 (धोखाधड़ी के लिए जालसाजी)
- धारा 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग)
- धारा 34 (साझा आपराधिक मंशा)
एसपी ने बनाई थी विशेष जांच टीम
मामले (जैजैपुर कांग्रेस विधायक गिरफ्तार) की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय ने जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया था। इस टीम में— सीएसपी योगिता बाली खापर्डे, जांजगीर थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय, उप निरीक्षक उमेन्द्र मिश्रा (चाम्पा थाना) को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। टीम ने दस्तावेजों, बैंक रिकॉर्ड और गवाहों के बयान के आधार पर जांच पूरी कर कोर्ट में चालान पेश किया।
2015–2020 के बीच का है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, यह मामला वर्ष 2015 से 2020 के बीच का है, जब बालेश्वर साहू सहकारी बैंक बम्हनीडीह में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। इसी दौरान किसान राजकुमार शर्मा से 42 लाख 78 हजार रुपये की ठगी किए जाने का आरोप है।
पीड़ित किसान का आरोप है कि बालेश्वर साहू ने अपने अधीनस्थ गौतम राठौर के साथ मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोन की राशि निकाल ली। किसान को इस धोखाधड़ी की जानकारी बाद में लगी, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
ये खबरें भी पढ़ें...
खुद को कुंवारा बताकर की चौथी शादी, 50 लाख की ठगी; ऐसे महिलाओं को शिकार बनाता था लुटेरा दूल्हा
Mauganj में जमकर हुआ बवाल | BJP विधायक गिरफ्तार
राजनीतिक हलकों में हलचल
एक मौजूदा विधायक की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की ओर से मामले पर नजर रखी जा रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष तरीके से की गई है और सबूतों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है।
आगे की कार्रवाई पर नजर
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आगे की सुनवाई में क्या नया खुलासा होता है, सह-आरोपी की भूमिका पर क्या कार्रवाई होती है, और क्या जैजैपुर विधायक को उच्च न्यायालय से राहत मिल पाती है या नहीं। फिलहाल, कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू 22 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में जिला जेल में रहेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us