/sootr/media/media_files/2025/12/12/durg-fraud-groom-biren-solanki-arrested-four-marriages-cheating-case-the-sootr-2025-12-12-18-42-24.jpg)
Durg. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से 55 वर्षीय बिरेन कुमार सोलंकी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कुंवारा बताकर महिलाओं से शादी कर ठगी करता था। आरोपी अब तक चार शादियां कर चुका है, जबकि उसके तीन बच्चों की उम्र 25 से 35 साल के बीच है।
यह मामला दुर्ग की एक महिला शिक्षिका की शिकायत पर उजागर हुआ, जिनसे आरोपी ने 32 लाख रुपए कैश, 18 लाख बैंक ट्रांसफर, 12 लाख के जेवर और अन्य रकम मिलाकर कुल लगभग 50 लाख रुपए ठग लिए।
लिव-इन-रिलेशनश से शुरू हुई कहानी
यह मामला दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी ने 2019 में तीसरी शादी के लिए एक विज्ञापन दिया था। दुर्ग की शिक्षिका ने यह विज्ञापन देखकर बातचीत शुरू की।
सोलंकी ने खुद को अविवाहित और एक निजी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत बताया। 2019 में शिक्षिका ने अहमदाबाद जाकर उससे मुलाकात की। सोलंकी ने सामाजिक शादी से पहले लिव-इन-रिलेशनशिप का झांसा दिया।
2019 से अप्रैल 2023 तक दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहे। इस दौरान सोलंकी ने अपनी पूर्व की शादियों और तीन बड़े बच्चों (जिनकी उम्र 35, 27, और 25 साल है) की बात पूरी तरह छिपाए रखी।
ये खबरें भी पढ़ें...
इन्वेस्टमेंट के नाम पर 50 लाख की ठगी का पर्दाफाश: फर्जी एमसीएक्स कंपनी ने ऐसे खेला खेल...
इंस्टाग्राम के जरिए 48 लाख की ठगी... दुर्ग पुलिस ने आंध्रप्रदेश से दो ठगों को दबोचा
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/12/durg-robber-groom-2025-12-12-18-45-11.jpg)
बिना बारात हुई शादी और 44 लाख की ठगी
शादी के समय भी आरोपी ने कई बहाने बनाए, जिससे शिक्षिका को शक नहीं हुआ। 3 मई 2023 को शादी दुर्ग के एक होटल में तय हुई। बिरेन सोलंकी बिना बारात और परिवार के कार से अकेले गुजरात से आए और बहाना बनाया कि उन्हें ट्रेन की टिकट नहीं मिली।
बिरेन सोलंकी शिक्षिका को भ्रमित करता रहा और उसने किश्तों में पैसे ऐंठे। 2020 से 2024 के बीच लोन लेकर घर खरीदने के बहाने बैंक ट्रांसफर और यूपीआई से लगभग 18 लाख रुपए तथा अलग-अलग मौकों पर करीब 5 लाख रुपए कैश अपने खाते में मंगवाए। सोने के गहने गिरवी रखवाकर 1.3 लाख का गोल्ड लोन भी लिया, जिसकी किश्तें अभी भी शिक्षिका भर रही हैं।
2024 में, आरोपी दुर्ग में घर पर आते समय शिक्षिका के 12 लाख रुपए के जेवरात और मोबाइल चोरी करके गुजरात भाग गया। कुल मिलाकर, आरोपी ने शिक्षिका से लगभग 32 लाख रुपए कैश और 12 लाख रुपए के जेवर (कुल 44 लाख) हड़प लिए।
ये खबरें भी पढ़ें...
भोपाल में फर्जी शादी रैकेट : नकली दुल्हन दिखाकर वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी
शादी के नाम पर ठगी: हरियाणा के जज को बनाया शिकार, इंदौर में फर्जी कॉल सेंटर से चार गिरफ्तार
तीसरी शादी के बाद चौथी शादी
पीड़िता को जून 2023 में पता चला कि उनके साथ तीसरी शादी करने के एक महीने बाद ही आरोपी ने गुजरात की एक सरकारी डॉक्टर से चौथी शादी कर ली है। जब सच्चाई सामने आई, तब उनकी पूर्व की दो अन्य शादियों और तीन बालिग बच्चों की भी पोल खुली। शिक्षिका ने बताया कि आरोपी का केवल एक ही पत्नी के साथ तलाक हुआ था।
आरोपी की डबल लाइफ
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी अलग-अलग नाम और पते इस्तेमाल करता था। उसके पिता ने उसका नाम दिलीप सिंह झाला रखा था। उसकी पूर्व की पत्नियों के बच्चे भी पिता के नाम के आगे 'झाला' लिखते हैं। उसके वोटर आईडी और आधार कार्ड में भी अलग-अलग नाम दर्ज हैं।
जब शिक्षिका ने पैसों की बात की, तो आरोपी ने गाली-गलौच करते हुए कहा कि उनका कोई संबंध नहीं है और उसने जेवर बेच दिए हैं। मोहन नगर पुलिस ने शिक्षिका की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी बिरेन कुमार सोलंकी को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सरकारी महिला डॉक्टर की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है, जिसकी शिकायत पीड़िता ने की है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us