भोपाल में फर्जी शादी रैकेट : नकली दुल्हन दिखाकर वेरिफिकेशन के नाम पर ठगी

भोपाल में फर्जी मैरिज ब्यूरो गिरोह ने कई युवकों से शादी का झांसा देकर ठगी की। बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले इलाकों में “लड़की उपलब्ध” वाले पर्चे बांटे जाते थे। नकली दुल्हन दिखाकर वेरिफिकेशन फीस के नाम पर 24–25 हजार रुपए लेकर गैंग गायब हो जाता था।

author-image
Kaushiki
New Update
bhopal-fake-marriage-bureau-nakli-dulhan-fraud
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राजधानी भोपाल में खुद को शादी कराने वाली एजेंसी बताकर एक गैंग लंबे समय से सक्रिय है। यह गैंग यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के युवकों को टारगेट कर रहा था।

बस स्टैंड, बाजार और भीड़भाड़ वाली जगहों पर “शादी के लिए लड़की उपलब्ध” लिखे पर्चे बांटे जाते थे। इन पर्चों में जल्दी शादी, योग्य लड़की और कम रजिस्ट्रेशन फीस जैसे दावे किए जाते थे।

जो भी युवक फोन करता, उसे भरोसा दिलाया जाता कि बस भोपाल आ जाइए, रिश्ता तुरंत तय हो जाएगा। इस तरह दूर-दराज के युवकों का भरोसा जीतकर उन्हें शहर बुलाया जाता था।

झांसी के युवक की उम्मीद कैसे बनी जाल  

झांसी के एक युवक की उम्र बढ़ रही थी और घर से शादी का दबाव बढ़ गया था। इसी चिंता के बीच झांसी बस स्टैंड पर एक ऑटो चालक ने उसे मैरिज ब्यूरो का पर्चा पकड़ा दिया। पर्चे में लिखा था कि योग्य लड़कियां तुरंत शादी के लिए उपलब्ध हैं।

बस रजिस्ट्रेशन कराएं। झांसी के युवक ने दिए गए नंबर पर फोन किया तो सामने वाले ने उसकी हर परेशानी का हल होने का भरोसा दिया।

फोन पर कहा गया कि भोपाल आइए, लड़की दिखा देंगे और वेरिफिकेशन के बाद जल्दी शादी करा देंगे। झांसी के युवक को लगा कि आखिरकार उसकी जिंदगी बदलने का मौका मिल गया है।

bhopal

गांव में दिखाई गई नकली दुल्हन

झांसी के युवक जब भोपाल पहुंचा तो उसे शहर से बाहर भानपुर के पास महौली गांव ले जाया गया। यहां पहले से तय प्लान के तहत एक युवती को दुल्हन की तरह सामने लाया गया। उसे संस्कारी, घरेलू और झांसी के युवक की पसंद के अनुसार बताकर खूब तारीफ की गई।

झांसी के युवक को महसूस हुआ कि अब उसकी शादी पक्की है और परिवार को जवाब मिल जाएगा। फिर गैंग ने वेरिफिकेशन के नाम पर उससे 24 हजार रुपए की मांग की। कहा गया कि पैसा जमा होते ही अगले हफ्ते शादी की तारीख फाइनल कर दी जाएगी।

वेरिफिकेशन फीस लेकर गायब हो गया गैंग  

झांसी के युवक ने बिना शक किए 24 हजार रुपए तुरंत दे दिए। उसे लग रहा था कि रजिस्ट्रेशन और कागजी औपचारिकता पूरी हो गई है। कुछ ही दिनों बाद जब उसने फोन मिलाया तो नंबर बंद मिलना शुरू हो गया।

दोबारा भोपाल आकर जब वह बताए गए ठिकाने पर पहुंचा तो वहां ताला लगा मिला। तभी उसे समझ आया कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। झांसी के युवक ने हिम्मत जुटाकर सीधे पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई।

10 से ज्यादा शिकार, एक ही तरीका  

छोला मंदिर थाना पुलिस की जांच में पता चला कि यह कोई अकेला मामला नहीं है। अब तक 10 से ज्यादा लोग इसी पैटर्न से ठगे जा चुके हैं। हर केस में गैंग पहले पर्चा या फोन से भरोसा जीतता था।

फिर नकली दुल्हन (लुटेरी दुल्हन गैंग) दिखाकर 24–25 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन या वेरिफिकेशन फीस के नाम पर लेता था। जैसे ही पैसा मिल जाता, मोबाइल बंद कर दिए जाते और ठिकाना खाली कर दिया जाता। पीड़ित वापस आने पर सिर्फ ताला और बंद दरवाजा ही पाते थे। 

पुलिस जांच में कौन-कौन आए रडार पर  

छोला मंदिर थाना के सब इंस्पेक्टर एमडी अहिरवार ने इस गैंग की जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि यह संगठित ठगी गिरोह है जो भोपाल में काफी समय से सक्रिय था।

प्रारंभिक जांच में एक महिला रोशन खान और उत्तम नाम के दो आरोपियों के इस गैंग (भोपाल फर्जी मैरिज ब्यूरो) में शामिल होने के सबूत मिले हैं। इनके अलावा अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।  

पुलिस यह भी खंगाल रही है कि पर्चे कहां से छपते थे और किन-किन जगहों पर बांटे जाते थे। बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाली जगहों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें...

गुटखा किंग किशोर वाधवानी व अन्य को एमपी का सबसे बड़ा 2002 करोड़ का टैक्स डिमांड नोटिस

पहले भी पकड़ी जा चुकी हैं लुटेरी दुल्हनें 

भोपाल में इससे पहले भी फर्जी शादी वाले गिरोह पकड़ में आ चुके हैं। छोला इलाके से पकड़ी गई एक लुटेरी दुल्हन अनुराधा की कहानी ने भी पुलिस को चौंकाया था।

अनुराधा को हर फर्जी शादी के बदले मोटी रकम मिलती थी और वह गैंग के लिए सिर्फ मोहरा नहीं, सक्रिय सदस्य की तरह काम करती थी। उसके मोबाइल से एजेंटों को दिए गए धमकी भरे संदेश भी मिले थे।

इन पुराने मामलों को भी मौजूदा गैंग से जोड़कर जांच की जा रही है। पुलिस यह समझने की कोशिश कर रही है कि क्या इन रैकेटों का नेटवर्क एक-दूसरे से जुड़ा है। 

आम लोगों के लिए चेतावनी क्यों जरूरी  

ऑनलाइन और ऑफलाइन मैरिज ब्यूरो (नकली दुल्हन ठगी केस) अब ठगों के लिए आसान हथियार बन गए हैं। भावनात्मक दबाव और शादी की Societal चिंता लोगों को जल्दी भरोसा करने पर मजबूर कर देती है।

ऐसे गैंग (fake marriage bureau) सबसे पहले अकेले, दबाव में या आर्थिक रूप से कमजोर युवकों को निशाना बनाते हैं। पर्चा, फोन कॉल और मीठी बातों से उन्हें भरोसा दिलाया जाता है कि सब कुछ बहुत आसान है। 

ये खबर भी पढ़ें...

बीजेपी विधायक संजय पाठक की मुश्किलें बढ़ी, आदिवासी जमीन मामले में फिर कलेक्टरों को NCST का नोटिस

कैसे बचें फर्जी मैरिज ब्यूरो के जाल से

  • किसी भी मैरिज ब्यूरो से जुड़ने से पहले उसका रजिस्ट्रेशन और पूरा पता जरूर जांचें। 

  • सिर्फ पर्चा, छोटे इश्तिहार या अनजान नंबर से आए कॉल पर भरोसा न करें। 

  • वेरिफिकेशन या रजिस्ट्रेशन के नाम पर मोटी रकम एडवांस देने से बचें। 

  • परिवार के किसी जिम्मेदार सदस्य को साथ लेकर ही ऐसे लोगों से मिलें। 

  • शक होने पर तुरंत नजदीकी थाने या साइबर सेल को शिकायत दें। 

ये खबर भी पढ़ें...

MP Weather Report : मध्यप्रदेश में सर्दी का कहर, इन जिलों में 3 दिन कोल्ड वेव की चेतावनी

MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

लुटेरी दुल्हन गैंग लुटेरी दुल्हन fake marriage bureau भोपाल फर्जी मैरिज ब्यूरो नकली दुल्हन ठगी केस
Advertisment