बालौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव पहुंचे थाने, पूछताछ के बाद बोले- बदलती रहती हैं सरकारें, इतना अति उत्साहित मत होइए

बालौदाबाजार हिंसा मामले में तीन बार नोटिस भेजने के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आखिरकार पूछताछ के लिए थाने पहुंचे। इससे पहले पुलिस देवेंद्र यादव के घर पहुंची थी।

Advertisment
author-image
Deeksha Nandini Mehra
New Update
बालौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ

बालौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Balodabazar Violence Case : बालौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ( MLA Devendra Yadav ) थाने पहुंचे थे। पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे उनसे पूछ्ताछ की। इस दौरान पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा से जुड़े 100 से ज्यादा सवाल पूछे। पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, इतना अति उत्साहित मत होइए।

ये खबर पढ़िए...बलौदाबाजार हिंसा मामले में NSUI विधानसभा अध्यक्ष समेत 7 लोग गिरफ्तार, तोड़फोड़ करने का आरोप

पूछताछ के बाद बोले देवेंद्र यादव 

सोमवार को पुलिस की पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सभी सवालों का स्पष्टता से जवाब दिया है। जो लोग हिंसा में शामिल थे उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जो निर्दोष हैं उनको सजा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि वो 17 तारीख से 22 तारीख तक प्रदेश से बाहर थे। पुलिस उनके घर 21 तारीख को पहुंची थी। 

ये खबर पढ़िए ...बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस नेताओं के साथ डीजीपी से मिले विधायक देवेंद्र यादव

विधायक देवेंद्र ने कहा कि इस मामले में मैं उच्च न्यायालय भी गया हूं, इसकी जानकारी भी पुलिस को दी है। बीजेपी इस प्रकरण में पूरे प्रशासन को अपनी दिशा में कंट्रोल कर रही है। साथ ही कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, इतना अति उत्साहित मत होइए।

जरूरत पड़ी तो फिर बुलाएंगे - ASP

पूछताछ के बाद ASP अभिषेक सिंह ने कहा कि उनसे करीब 100 सवाल पूछे गए। वे जनप्रतिनिधि हैं। इस हिसाब से वे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनसे जो सवाल किए गए, उनका उन्होंने जवाब दिया है। जरूरत पड़ी तो फिर बुलाएंगे।

ये खबर पढ़िए ...बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, 33 प्रभारी बनाए

पुलिस ने भेजे थे नोटिस 

दरअसल, बालौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए पुलिस लगातार तीन बार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन विधायाव देवेंद्र यादव तीनों बार पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद 21 जुलाई को बालौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव के भिलाई नगर निवास पहुंची। देवेंद्र मौजूद नहीं थे तो पुलिस पंचनामा बनाकर लौट आई थी।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

Bhilai MLA Devendra Yadav कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव देवेंद्र यादव के गंभीर आरोप बलौदाबाजार हिंसा Balodabazar violence case