Balodabazar Violence Case : बालौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव ( MLA Devendra Yadav ) थाने पहुंचे थे। पुलिस ने लगभग डेढ़ घंटे उनसे पूछ्ताछ की। इस दौरान पुलिस ने बलौदाबाजार हिंसा से जुड़े 100 से ज्यादा सवाल पूछे। पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, इतना अति उत्साहित मत होइए।
पूछताछ के बाद बोले देवेंद्र यादव
सोमवार को पुलिस की पूछताछ के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैंने सभी सवालों का स्पष्टता से जवाब दिया है। जो लोग हिंसा में शामिल थे उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन जो निर्दोष हैं उनको सजा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि वो 17 तारीख से 22 तारीख तक प्रदेश से बाहर थे। पुलिस उनके घर 21 तारीख को पहुंची थी।
ये खबर पढ़िए ...बलौदाबाजार हिंसा : कांग्रेस नेताओं के साथ डीजीपी से मिले विधायक देवेंद्र यादव
विधायक देवेंद्र ने कहा कि इस मामले में मैं उच्च न्यायालय भी गया हूं, इसकी जानकारी भी पुलिस को दी है। बीजेपी इस प्रकरण में पूरे प्रशासन को अपनी दिशा में कंट्रोल कर रही है। साथ ही कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं, इतना अति उत्साहित मत होइए।
जरूरत पड़ी तो फिर बुलाएंगे - ASP
पूछताछ के बाद ASP अभिषेक सिंह ने कहा कि उनसे करीब 100 सवाल पूछे गए। वे जनप्रतिनिधि हैं। इस हिसाब से वे महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनसे जो सवाल किए गए, उनका उन्होंने जवाब दिया है। जरूरत पड़ी तो फिर बुलाएंगे।
ये खबर पढ़िए ...बलौदाबाजार हिंसा के विरोध में आज कांग्रेस का प्रदर्शन, 33 प्रभारी बनाए
पुलिस ने भेजे थे नोटिस
दरअसल, बालौदाबाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव से पूछताछ के लिए पुलिस लगातार तीन बार नोटिस भेज चुकी है, लेकिन विधायाव देवेंद्र यादव तीनों बार पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इसके बाद 21 जुलाई को बालौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव के भिलाई नगर निवास पहुंची। देवेंद्र मौजूद नहीं थे तो पुलिस पंचनामा बनाकर लौट आई थी।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक